TRENDING TAGS :
Etah News: सुरक्षा का ब्रेक फेल: 6 सवार और एक बाइक, हादसे की दावत!
Etah News: एक कारनामा एटा में देखने में आया है जहां एक बाइक पर छह सवारियों को लेकर फर्राटा भरते युवा नजर आए। और ये दुस्साहस तब किया गया जबकि उनके पीछे पुलिस की जीप थी और आगे चौराहे पर पुलिस।
Etah News: आज कल फिल्मों की देखा देखी और स्टंट के हैरतअंगेज कारनामे चलती सड़क पर दिखाने वालों की कमी नहीं है। हर शहर में आपको ऐसे पावरफुल यूथ मिल जाएंगे। ऐसा ही एक कारनामा एटा में देखने में आया है जहां एक बाइक पर छह सवारियों को लेकर फर्राटा भरते युवा नजर आए। और ये दुस्साहस तब किया गया जबकि उनके पीछे पुलिस की जीप थी और आगे चौराहे पर पुलिस।
एटा:
— Newstrack (@newstrackmedia) December 21, 2024
एक बाइक पर छह सवार, चालान से न सही यमराज से तो डरें
ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में
ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने व वसूली के अलावा कुछ नहीं करती@Etahpolice @Uppolice @nitin_gadkari @myogiadityanath @myogioffice pic.twitter.com/KmGQ3CjN8T
ट्रैफिक नियमों की खुलेआम अनदेखी, पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में जैसी बातें अपनी जगह हैं। ट्रैफिक पुलिस सिर्फ चालान काटने व वसूली के अलावा कुछ नहीं करती ये भी छोडिये लेकिन जान तो अपनी है चालान से नहीं डरते कोई बात नहीं लेकिन यमराज से तो डरिये। आप तो सीधे यमराज को न्योता दे रहे हैं कि हिम्मत है तो आओ हमें ले जाओ।एटा मुख्यालय पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ये हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार होकर जीटी रोड पर सफर कर रहे हैं। खास बात यह है कि मोटरसाइकिल के पीछे एक ट्रैफिक पुलिस की गाड़ी चल रही थी और आगे चौराहे पर भी पुलिसकर्मी मौजूद थे।जैसे ही बाइक सवार चौराहे पर पहुंचे, पुलिस की मौजूदगी देखकर उन्होंने सड़क के बीचों-बीच ही चलती बाइक से उतरना शुरू कर दिया। यह पूरा घटनाक्रम पुलिस की नाक के नीचे हुआ, लेकिन किसी ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई।
शहर के प्रमुख मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के बावजूद यह घटना दर्शाती है कि नियमों का पालन सुनिश्चित करने में प्रशासन विफल हो रहा है। ऐसे मामलों से पुलिस प्रशासन की साख पर सवाल खड़े हो रहे हैं और यह सड़क सुरक्षा के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।यह घटना ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता को उजागर करती है और जनता में आक्रोश का कारण बन रही है। आवश्यक है कि इस प्रकार की घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जाए और दोषियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।
वहीं एटा नगर निवासी राज वर्धन का कहना है कि एटा में ट्रैफिक पुलिस व वहाँ तैनात होमगार्ड नियम विरुद्ध छोटे बड़े वाहनों का चालान काटकर आम जन मानस को परेशान करते हैं तथा अवैध वसूली में लगे रहते हैं। वहीं यह लोग सड़क पर चलते वाहनों का चालान सिर्फ सरकार द्वारा दिये गये टार्गेट को पूरा करने के लिए काट देते हैं जो बिल्कुल सही और नियमों का पालन करते हैं।
एक ट्रैफिक पुलिस के कांस्टेबल से बात करने पर उसने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ लोगों के चालान काटना हमारी मजबूरी है क्योंकि हमें सरकार द्वारा चालान काटने के लिए टारगेट दिया जाता है इतना राजस्व तुम्हें चालान काट कर भेजना है। मजबूरी में कुछ चालान हम लोगों को टारगेट पूरा करने के लिए भी काटने पड़ते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया वीडियो हमारे संज्ञान में आ गया है उसकी जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।