TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कानपुर सड़क हादसा: भयानक भिड़ंत ट्रक-पिकअप में, तीन की दर्दनाक मौत, केबिहारी गांव के पास की घटना

Kanpur Road Accident: इटावा-कानपुर हाईवे पर देर रात बिहारी गांव के पास सब्जी व्यापारियों की पिकअप खड़े कंटेनर में भीषण टक्कर से दर्दनाक हादसा हो गया।

Avanish Kumar
Report Avanish KumarPublished By Vidushi Mishra
Published on: 13 April 2022 10:02 AM IST (Updated on: 13 April 2022 10:09 AM IST)
Kanpur Dehat Road Accident: नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, पानी के टैंकर में घुसी कार, चार की मौत
X

एक्सीडेंट (डिजाइन फोटो- न्यूजट्रैक)

Kanpur Sadak Hadsa: कानपुर देहात के डेरापुर क्षेत्र के इटावा-कानपुर हाईवे पर देर रात बिहारी गांव के पास सब्जी व्यापारियों की पिकअप खड़े कंटेनर में पीछे घुस गई। इससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।पूरा मामला कानपुर देहात के बिहारी गांव मे नेशनल हाईवे के पास का है।

जहां इटावा के गनजियापुर निवासी सब्जी व्यापारी 40 वर्षीय रामजी गांव के ही 30 वर्षीय श्याम व 50 वर्षीय शिवकुमार संग कानपुर के चकरपुर मंडी सब्जी लेने जा रहे थे। उनके गांव के श्रमिक भी साथ थे। सभी लोग पिकअप से सवार होकर मंगलवार रात को निकले थे।


डेरापुर के बिहारी गांव के पास पहुंचे थे। की वही अचानक सड़क किनारे खड़े कंटेनर में पिकअप पीछे से तेज रफ्तार में घुस गई। इससे तीनों की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए।डेरापुर पुलिस पहुंची और सभी को जिला अस्पताल भेजा गया।

घायलों में 23 वर्षीय जगवीर, 40 वर्षीय कुंवर सिंह, 35 वर्षीय बृजकिशोर, 40 वर्षीय किशन व 42 वर्षीय महताब हैं। इसमें महताब व किशन की हालत नाजुक है और कानपुर रेफर कर दिया गया।

लखनऊ एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा

इससे पहले आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में लखनऊ एक्सप्रेस वे (Agra Lucknow Expressway accident) पर भीषण हादसा हो गया था। ये हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ था। नेपाल से जयपुर जा रही 35 सीटर मिनीबस ड्राइवर को झपकी आने के बाद अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराकर पलट गई थी। इस हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर हाहाकार मच गया था। जिस वक्त ये हादसा हुआ बस के अंदर करीब 25 सवारियां मौजूद थी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। पुलिस टीम ने आनन-फानन में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया था। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी।




\
Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story