TRENDING TAGS :
इटावा: बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट, चैंपियन ट्रॉफी इस टीम के नाम
जिला अध्यक्ष अहसान अहमद जिला महामंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इटावा शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की जसवंतनगर टीम के खिलाड़ियों को सभी ने बधाई दी
इटावा- उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के तत्वावधान में आयोजित चतुर्थ बेसिक शिक्षक क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य समापन समारोह महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में हुआ। फाइनल मैच ताखा व जसवंतनगर के मध्य हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए ताखा टीम के विपिन चौहान की शानदार 29 बॉल पर 25 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाज सलमान और आशीष की घातक गेंदबाजी का सामना करते हुए 68 रनों पर ढेर हो गई।
टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच
जसवंतनगर टीम के सलमान की शानदार 27 बॉल पर 37 रन रोहित के 11 रन रवि यादव के 11 रनों के योगदान से 8 ओवर में 69 रन बना चैंपियन ट्राफी अपने नाम कर ली टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच व सीरीज सलमान घोषित किये गए।विगत वर्ष टीम जसवंतनगर उपविजेता थी।
यह पढ़ें....Keval Chai Shop का शौक़ीन है पूरा Lucknow, Chai, Bun Makkhan और Samose के लिए लगती है सुबह से भीड़!
खिलाड़ियों को सभी ने बधाई दी
समापन अवसर पर गौरव पाठक प्रांतीय उपाध्यक्ष मंजुल चतुर्वेदी मण्डल महामंत्री संजय द्विवेदी जिला अध्यक्ष अहसान अहमद जिला महामंत्री जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ इटावा शशिभूषण यादव अध्यक्ष टीचर्स क्लब ने विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड प्रदान की जसवंतनगर टीम के खिलाड़ियों को सभी ने बधाई दी और इस तरह के अन्य आयोजन शिक्षकों के मध्य होने पर बल दिया।
यह पढ़ें...बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे: अवनीश अवस्थी का दावा, यूपीडा बनाएगा रिकाॅर्ड, कर रहा ये काम
स्कोरिंग की भूमिका
मैच में अंपायरिंग वेद प्रकाश और अमित कुमार ने की स्कोरिंग की भूमिका अजय पाल यादव ने निभाई आयोजक मंडल में राजेश जादौन अच्युत त्रिपाठी राघवेंद्र शुक्ला राजेश मिश्रा विनय दीक्षित बृजेश तिवारी संजय दुबे रहे संयोजक गण में प्रमिला पाठक संजीव यादव अर्चना चौधरी शोएब आलम योगेंद्र चौधरी अजय यादव नृपेन्द्र चतुर्वेदी विनोद राजपूत मधुर श्रीवास्तव आलोक चौहान प्रभाकर बघेल जयकिशन प्रवीण कुमार आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट –उवैश चौधरी