×

सरनेम बना दुश्मन: आवास के लिए भटक रहा युवक, इसलिए नहीं मिल रहा लाभ

लंबे समय बाद भी योजना का लाभ न मिलने पर युवक ने ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से संपर्क किया तो उसे जानकारी दी गई कि जाति विशेष का होने के कारण फिलहाल उसे योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता।

Ashiki
Published on: 23 Jan 2021 9:37 PM IST
सरनेम बना दुश्मन: आवास के लिए भटक रहा युवक, इसलिए नहीं मिल रहा लाभ
X
सरनेम बना दुश्मन: आवास के लिए भटक रहा युवक, इसलिए नहीं मिल रहा आवास

इटावा: एक तरफ सरकार विभिन्न सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा। कुछ ऐसा ही मामला निवाड़ी कला महेवा क्षेत्र में सामने आया है। जहां प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ पाने के लिए एक युवक को यूनिक आईडी में अपना सर नेम तक बदलना पड़ा हालांकि इसके बावजूद उसे अब तक योजना का लाभ नही मिला।

जाति की वजह से नहीं मिल रहा लाभ

युवक का आरोप है कि ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों ने उसे जाति विशेष का होने पर लाभ न देने की बात कही थी। जिसके बाद उसने नाम के साथ जाति विशेष के सरनेम को हटा दिया। पूर्व में उसका नाम अवनीश यादव पुत्र राकेश यादव था निवाड़ी कला के रहने वाला है जिसने अब आधार कार्ड में मोहित बाबू करवा लिया, मोहित का आरोप है कि छह माह पहले उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर आवास के लिए पंजीकरण कराया था।

ये भी पढ़ें: अयोध्या: नेताजी की जयंती पर निकाला सुभाष चंद्र बोस सम्मान मार्च, लोगों ने किया नमन

बिना कोरोना वैक्सीन के मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं

वर्तमान में वह झोपड़ी डालकर परिवार के साथ रह रहा है, जबकि उसके पिता और बहन बीमारी से जूझ रहे है। ऐसे में लंबे समय बाद भी योजना का लाभ न मिलने पर युवक ने ब्लॉक स्तर पर अधिकारियों से संपर्क किया तो उसे जानकारी दी गई कि जाति विशेष का होने के कारण फिलहाल उसे योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के जरिए जब उसने मुख्यमंत्री से मिलने का प्रयास किया तो उसे बताया गया कि जब तक उसे कोरोना वैक्सीन नहीं लग जाती तब तक उसे मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया जाएगा।

[video width="640" height="352" mp4="https://newstrack.com/wp-content/uploads/2021/01/VID-20210123-WA0026-1.mp4"][/video]

ये भी पढ़ें: महिलाओं की समस्या: हो रहीं जोड़ों के दर्द का शिकार, इन बातों का रखें खयाल

ऐसे में गुरुवार को युवक ने सीडीओ राजा गणपति आर से मिलकर नाम परिवर्तन समेत अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। सीडीओ ने उसे जल्द से जल्द से आवास दिलाने का आश्वासन दिया। युवक का कहना है कि उसने आधारकार्ड में अपना नाम भी बदलकर मोहित बाबू कर लिया है ताकि उसे योजना का लाभ मिल सके।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी, इटावा



Ashiki

Ashiki

Next Story