×

Etawah: अगले माह बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का होगा उद्धघाटन, अपर मुख्य सचिव ने किया निरीक्षण

Etawah: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का मंगलवार को प्रदेश के अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी ने स्थलीय निरीक्षण किया।

Sandeep Mishra
Published on: 21 Jun 2022 5:01 PM IST
Etawah News In Hindi
X

बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करते अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी।

Etawah: बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का मंगलवार को प्रदेश के अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avneesh Awasthi) ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर चल रहे युद्ध स्तर पर निर्माण कार्य की गुणवत्ता का मुआयना किया है। वहीं, पर बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) के अधिकारी व कर्मचारियों सहित जनपद के सभी आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशानिर्देश दिए।

निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता की गहनता से जांच की

प्रदेश के अपर मुख्यसचिव गृह (Additional Chief Secretary Home Avneesh Awasthi) ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इटावा जनपद से निकलने वाले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) पर थाना क्षेत्र के ग्राम कुदरैल के निकट बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) को जोड़ने के लिए एक गोल चक्र बन रहा है। जो चित्रकूट,झांसी, उरई,जालौन और औरैया से होता हुआ इटावा के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे (Agra Lucknow express way) को जोड़ता है। जिसका अपर मुख्यसचिव गृह अवनीश अवस्थी (Additional Chief Secretary Home Avneesh Awasthi) ने जिलाधिकारी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) पर जगह-जगह चल रहे युद्ध स्तर पर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का भी मुआयना किया। जिसको लेकर सम्बंधित निर्माणाधीन कम्पनी के अधिकारियों को निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

मौके पर डीएम एसएसपी भी रहे मौजूद

निरीक्षण के दौराना इटावा के जिलाधिकारी अविनाश कुमार राय, वरिष्ट पुलिस अधिक्षक जय प्रकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह, ताखा के उपजिलाधिकारी कौशल कुमार, ताखा तहसीलदार प्रभात कुमार राय, ऊसराहार थानाध्यक्ष गंगादास गौतम के साथ अन्य कर्मचारी और अधिकारीगण मौजूद रहे।

अगले माह होना है इस एक्सप्रेस-वे का उद्धघाटन

अपर मुख्यसचिव गृह ने बताया कि अगले माह निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन होना है। इसलिए निरीक्षण किया गया है। जहां भी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) पर कुछ खामियां है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करा के अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए गए हैं जिसे समय रहते पूरा करा लिया जाएगा।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story