TRENDING TAGS :
Etawah: BJP के क्षेत्रीय अध्यक्ष ने मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी पर सेमिनार किया सम्पन्न, पुस्तक पर की चर्चा
Etawah: भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान ने मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी पुस्तक पर चर्चा एवं सेमिनार में प्रतिभाग किया।
Etawah News Today: भारतीय जनता पार्टी कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र (Bharatiya Janata Party Kanpur-Bundelkhand Region) के क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान (Regional President Manvendra Singh Chauhan) ने रविवार को कर्म क्षेत्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय में, जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक विक्रम अग्रवाल के संयोजन में ' मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' (Modi@20: Dreams Meet Delivery') पुस्तक पर चर्चा एवं सेमिनार में प्रतिभाग किया। विशिष्ट अतिथि एवं वक्ता के रूप में चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैवरा के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा उपस्थित रहे ।
मोदी@ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी, पुस्तक पीएम मोदी के राजनीतिक जीवन पर आधारित: क्षेत्रीय अध्यक्ष
इस सेमिनार का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व पुष्प अर्पित करके हुआ। सेमिनार को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान (Regional President Manvendra Singh Chauhan) ने बताया कि मोदी@ 20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी, पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के 20 वर्षों के राजनीतिक जीवन पर आधारित है। 05 भागों एवं 21 अध्यायों की इस पुस्तक में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषय विशेषज्ञों के इसमें लेख हैं। पुस्तक 2002 में गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर अब तक प्रधानमंत्री के रूप में 20 साल के सफर पर केंद्रित है।
इस पुस्तक के पहले अध्याय "मोदी निर्विवादित यूथ आइकॉन क्यों हैं" में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता-पीवी सिंधु (World champion PV Sindhu) ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से "मोदी मैजिक" की व्याख्या की है। सिंधु ने लिखा है कि कैसे प्रधानमंत्री ने 'कैसे होगा से होगा कैसे नहीं की' की सोच को बदला है। जाने माने लेखक अमीश त्रिपाठी (Author Amish Tripathi) अपने अध्याय- 'मोदी, भगीरथ प्रयासी' में लिखते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी अतीत के भारत में मजबूती से निहित आने वाले कल के भारत का निर्माण कर रहे हैं, जो अपनी सभ्यतागत विरासत से सीख लेते हुए भारत के प्रभुत्व को एक राष्ट्र-राज्य के रूप में नहीं, बल्कि एक सभ्यतागत राष्ट्र के रूप में सामने रख रहे हैं। अपने सभी संबोधनों में प्रधानमंत्री का स्पष्ट संदेश है: हमें याद रखना चाहिए कि हम कौन हैं।
इन व्यक्तिगत आलेखों से युक्त
मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी विश्लेषणात्मक व अकादमिक, दोनों शैलियों का संग्रह है। विभिन्न क्षेत्रों के योगदानकर्ताओं द्वारा साझा किए गए व्यक्तिगत आलेखों से युक्त है। *इनमें राजनीति (अमित शाह), खेल (पीवी सिंधु), कला (अनुपम खेर), अर्थशास्त्र (अरविंद पनगढ़िया), लोकप्रिय लेखक (अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति), प्रौद्योगिकी (नंदन नीलेकणी), डेटा विज्ञान (शनिका रवि), चुनाव विज्ञान (प्रदीप गुप्ता), स्वास्थ्य (डॉ. देवी शेट्टी), निजी उद्यम (उदय कोटक), आध्यात्मिकता (सद्गुरु), राष्ट्रीय सुरक्षा (अजीत डोभाल) और कूटनीति (डॉ. एस. जयशंकर) शामिल हैं ।
नरेंद्र मोदी ने राजनीति में 20 साल पूरे किए: प्राचार्य
सेमिनार को *संबोधित करते हुए चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय हैवरा (Chaudhary Charan Singh College Hewra) के प्राचार्य प्रो. शैलेंद्र कुमार शर्मा (Principal Prof. Shailendra Kumar Sharma) ने बताया नरेंद्र मोदी ने पहली बार 7 अक्टूबर, 2001 को गुजरात के मुख्यमंत्री का पद संभाला था। 7 अक्टूबर, 2021 को उन्होंने भारतीय लोकतंत्र की चुनावी राजनीति में सीएम और पीएम के पद पर काम करते हुए अपने 20 साल पूरे किए। इन दो दशकों की खास बात ये है कि इनमें आइडिया ऑफ मोदी यानि मोदी के विचार" का विस्तार हुआ है। 130 करोड़ भारतीयों की सेवा को समर्पित इस महत्वपूर्ण यात्रा के 20 साल पूरे होने के अवसर पर यह भी समझना चाहिए कि "मोदी मैजिक क्या है और यह कैसे काम करता है । यह समझना भी महत्वपूर्ण है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने "आइडिया ऑफ इंडिया" को कैसे आकार दे रहे हैं इन्हीं सवालों का जवाब नई किताब 'मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी' दे रही है ।
पीएम मोदी ने कभी किसी समस्या को एक समस्या के रूप में नहीं देखा, बल्कि देश में छिपी क्षमता को सर्वश्रेष्ठ परिणामों के लिए अनुकूलित करने के अवसर के रूप में देखा है फिर चाहे वो सम्पूर्ण विश्व पर आयी कोरोना आपदा हो या आपदा समाप्त होने के बाद देश के सामने 130 करोड़ लोगों को भोजन , दवाई व चिकित्सा उपलब्ध करवाना हो ।
इस मौके पर रहे ये उपस्थित
सेमिनार का कुशल संचालन जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक विक्रम अग्रवाल ने किया। आयोजित सेमिनार में प्रमुख रूप से विभिन्न कॉलेज के छात्र-छात्राओं व नेशनल क्रेडिट कोर (NCC) की छात्र-छात्राएं, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष शिवमहेश दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य, जिला महामंत्री अन्नू गुप्ता, शिवाकांत चौधरी, प्रशांत राव चौबे, जिला उपाध्यक्ष शिव किशोर धनगर, हरनाथ सिंह कुशवाह, जिला मंत्री ममता कुशवाहा, डॉ ज्योति वर्मा,जितेंद्र गौड़, चक्रेश जैन, रजत चौधरी, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, विकास भदौरिया, सतेंद्र राजपूत, मुकेश यादव, अजय यादव, सुशांत दीक्षित, असनीत यादव, शरद वाजपेयी, जिला व मण्डल पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।