×

Etawah: शिवपाल के BJP में शामिल होने की अटकलों पर नहीं लग रहा विराम, मंत्री राकेश सचान ने कही ये बात

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि भाजपा में शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने पर सरकार के मंत्री व भाजपा उनका स्वागत करेगी। मंत्री सचान ने कहा है कि अब शिवपाल सिंह यादव को कब भाजपा में शामिल होना है यह निर्णय तो उन्हें ही लेना है।

Sandeep Mishra
Report Sandeep MishraPublished By Deepak Kumar
Published on: 9 May 2022 4:01 PM IST
Etawah News
X

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान इटावा पहुंचे। 

Etawah: सपा विधायक व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) के भाजपा में शामिल होने की अटकलें थम नहीं रहीं हैं। अब तक भाजपा सरकार (BJP Government) के जितने भी मंत्री इटावा आये हैं उन सभी ने इस मुद्दे पर शिवपाल सिंह यादव के भाजपा (BJP) में आने का स्वागत ही किया है।

अब यह तो शिवपाल को ही तय करना है: राकेश सचान

उत्तर प्रदेश सरकार के खादी ग्रामोद्योग कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Khadi Village Industries Cabinet Minister Rakesh Sachan) इटावा आये और सपा विधायक व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह के भाजपा में जाने की अटकलों पर कहा कि भाजपा में शिवपाल सिंह यादव के शामिल होने पर सरकार के मंत्री व भाजपा उनका स्वागत करेगी। मंत्री सचान ने कहा है कि अब शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) को कब भाजपा में शामिल होना है यह निर्णय तो उन्हें ही लेना है।

सपा छोड़कर किसी भी दूसरे दल में नहीं जाएंगेः शिवपाल सिंह

सपा विधायक व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने इटावा में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान अपने भाजपा में जाने की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है, फिर भी भाजपा में जाने की उनकी अटकलें थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं।पत्रकारों से बातचीत के दौरान शिवपाल सिंह यादव ने यह साफ कर दिया कि वे फिलहाल सपा छोड़कर किसी भी दूसरे दल में नहीं जाएंगे लेकिन इस बात की पुष्टि अवश्य की है कि वे अपनी नवगठित पार्टी प्रसपा का नया गठन अवश्य करेंगे।सपा विधायक शिवपाल।सिंह यादव के भाजपा में जाने की अटकलों हवा इसलिये भी मिल रही है क्योंकि उनके सबसे खास इटावा के पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य व प्रसपा के पूर्व जिला महासचिव कृष्ण मुरारी गुप्ता गत विधानसभा के चुनाव में विधिवत भाजपा में शामिल हो चुके हैं।लोगों का यह अनुमान है कि ये दोनों शिवपाल सिंह यादव के खास नेता उनके इशारे पर ही भाजपा में शामिल हुए हैं।

योगी सरकार में मजबूत है कानून व्यवस्था

इटावा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सूबे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान (Khadi Village Industries Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने कहा कि सपा प्रमुख उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गलत सवाल खड़े कर रहे हैं। विपक्ष का काम है कि सरकार के कामकाज पर सवाल खड़े करना। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरस्त है। मंत्री राकेश सचान (Khadi Village Industries Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने बताया कि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था व सरकार के अन्य कार्यों की समीक्षा के मंत्रियों को मंडल प्रभारी बनाने का दायित्व सौंपा हैं।ये सभी मंडल प्रभारी बने मंत्री सरकार के कामों की मंडल स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं।उन्होंने कि हमारे मंडल प्रभारी मंत्रियों की समीक्षा यह बता रही है कि सूबे की कानून व्यवस्था सही है।

अपनी सरकार की भी समीक्षा करें अखिलेश

इटावा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खादी ग्रामोद्योग मंत्री राकेश सचान (Khadi Village Industries Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने यह भी कहा कि योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाने वाले सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपनी सरकार के कार्यकाल की कानून व्यवस्था की भी समीक्षा कर लिया करें। मंत्री राकेश सचान (Khadi Village Industries Cabinet Minister Rakesh Sachan) ने आरोप लगाया कि जब सूबे में अखिलेश सरकार काबिज थी लोगों की जमीन पर कब्जे के मामले ज्यादा चर्चा विषय बने थे।आज योगी सरकार में अपराध व अपराधियों कमर टूट गई है।भू-माफियाओं के द्वारा कब्जा की गई अवैध सम्पत्तियों को सरकार ने माफिया के कब्जे से छुड़ाया है।

देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story