TRENDING TAGS :
Etawah: ताऊ बना हत्यारा, पिता ने पुत्र को गोद देने से किया मना, बड़े भाई ने कर दी भतीजे की हत्या
Etawah: इटावा जनपद के थाना कोतवाली जसवंतनगर इलाके के केवाला गांव निवासी रनवीर सिंह का 10 वर्षीय पुत्र यश कुमार उर्फ शिवा यादव का शव पेड़ पर लटका मिला।
Etawah News Today: जनपद में उस समय सनसनी फैल गयी जब आरोपियों ने एक 10 वर्षीय बच्चे की हत्या कर शव को पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया। यह सनसनीखेज घटना कोतवाली जसवंतनगर इलाके (Jaswantnagar Localities) की है।
इटावा जनपद के थाना कोतवाली जसवंतनगर इलाके (Jaswantnagar Localities) के केवाला गांव निवासी रनवीर सिंह का 10 वर्षीय पुत्र यश कुमार उर्फ शिवा यादव का शव पेड़ पर लटका मिला। इसकी जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। इस घटना के संदर्भ में बताया गया है कि रनवीर का बेटा घर से शौच के लिए खेतों की ओर गया था।
काफी देर तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन तथा उसकी माँ (child's mother and family) उसे खोज रहे थे तभी गांव का ही एक युवक गौशाला की और से आ रहा था तो उसने मृतक बालक के परिजनों को इसकी खबर दी और बताया कि एक बालक का शव कंज के पेड़ मे लगे फंदे से लटक रहा है। यह खबर जैसे ही आसपास फैली, लोग घटना स्थल पर पहुंच गए और बालक को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
इस सनसनीखेज घटना की सूचना प्रभारी निरीक्षक रण बहादुर को मिली वह मय फ़ोर्स के घटनास्थल पर पहुंच गए और इस घटना की परिजनों से जानकारी ली। कुछ देर बाद फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गयी और टीम ने साक्ष्य एकत्रित करना शुरू किया मृतक के पिता ने अपने भाई पर हत्या कर देने का शक जताया है।
मृतक बच्चा कक्षा 6 का छात्र था
बताया गया कि मृतक यश यादव स्थानीय जूनियर विद्यालय में कक्षा 6 का छात्र था। ये दो भाई थे बडे भाई का नाम आशीष कुमार है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
परिवार के किसी सदस्य पर है हत्या का शक
मृतक छात्र के पिता रणवीर सिंह ने अपने किसी खास पर अपने बेटे की हत्या करने की आशंका जताई है।रणवीर की माने तो बड़े भाई के बेटे ने कुछ साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद परिवार के अन्य लोग रणवीर से अपने बेटे को गोद देने के लिए दवाब बना रहे थे लेकिन रणवीर के द्वारा अपने बेटे को गोद देने से मना करने पर कई बार परिवार में विवाद भी हुआ।
जिसको लेकर जसवंतनगर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था और थाना पुलिस के द्वारा गाँव मे राजीनामा भी कराया गया था। रणवीर को आशंका है कि उसी विवाद के चलते उसके बेटे की हत्या कर दी गई है।
एसपी सिटी ने किया मौके का दौरा
मोके पर पहुँचे एस पी सिटी और फोरेंसिक टीम ने किया घटनास्थल का मुआयना किया है। एस पी सिटी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।