×

भड़काऊ पोस्ट से बिगड़े हालातः लोगों में दिखा आक्रोश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त के विरूद्व विभिन्न साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्त को बाइस ख्वाजा रोड से गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

Newstrack
Published on: 30 Aug 2020 8:35 AM IST
भड़काऊ पोस्ट से बिगड़े हालातः लोगों में दिखा आक्रोश, पुलिस ने किया गिरफ्तार
X
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सरकार विरोधी पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

इटावा: पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ एवं सम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली पोस्ट करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने व सरकार विरोधी पोस्ट करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भड़काऊ पोस्ट डालने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 29.08.2020 को सुबह चौकी प्रभारी टीटी विवेक कुमार की तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली पर एक अभियोग मु0अ0सं0 474/20 धारा 295ए, 153बी/सी, 505(2) भादवि पंजीकृत किया गया था। जिसमें बताया गया था कि शिवा मिश्रा उर्फ दिव्यांशु पुत्र संदीप उर्फ गुड्डू निवासी घटिया मिश्रान करनपुरा थाना कोतवाली द्वारा अपने फेसबुक अकाउन्ट से अपनी प्रोफाइल पर सम्प्रदाय विशेष के विरूद्व व धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट व राज्य सरकार विरोधी पोस्ट प्रकाशित की जा रही है।

ये भी पढ़ें- श्रीनगर मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, ASI बाबू राम हुए शहीद

Police Arrest Accused फेसबुक भड़काऊ पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार (फाइल फोटो)

जिससे क्षेत्र में बैमनस्यता को बल मिल रहा है तथा जनता में आक्रोश परिलक्षित हो रहा है। जिसके बाद पूरे जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशानुसार सोशल मीडिया सेल व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही है। उसी क्रम में उपरोक्त अभियोग में वांछित अभियुक्त के विरूद्व विभिन्न साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्त को बाइस ख्वाजा रोड से गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

इटावा पुलिस साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया पर कर रही निगरानी

Police Arrest Accused फेसबुक भड़काऊ पोस्ट डालने वाला गिरफ्तार (फोटो. सोशल मीडिया)

एसएसपी ने कहा इटावा पुलिस की सोशल मीडिया व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म की लगातार निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- अनलॉक-4: 30 सितंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर

सभी को कृपया अवगत कराना है कि सोशल मीडिया आदि पर अनावश्यक पोस्ट शेयर या पोस्ट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। ऐसा करने वाले के विरूद्व कठोर दण्डात्मक कार्यवाही अम्ल में लायी जाएगी।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी



Newstrack

Newstrack

Next Story