TRENDING TAGS :
Etawah: ब्रांडेड शराब पीने से हुईं मौतों से मचा हड़कंप, अलर्ट हुई इटावा पुलिस
Etawah: फर्रूखाबाद में ब्रांडेड शराब पीने के बाद हुई 3 लोगों की मौत होने के बाद इटावा पुलिस, आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है।
Etawah: कल फर्रूखाबाद में ब्रांडेड शराब पीने के बाद हुई 3 लोगों की मौत होने के बाद इटावा पुलिस, आबकारी विभाग अलर्ट हो गया है। अंग्रेज़ी शराब के ठेकों पर आबकारी विभाग (Excise Department) ने पुलिस के साथ मिलकर सघन चेकिंग अभियान चलाया है। नामी ब्रांड इम्प्रेरिअल ब्लू ब्रांड (Imperial Blue Brand) पीने से मौत हुई थी। प्रशासन ने अगले आदेश तक इस शराब पर जिलास्तर से रोक लगा दी गई है।
इटावा शराब पीने से तीन लोगों की मौत के बाद आबकारी विभाग एक्टिव मोड़ पर आ गया है। आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ला ने अंग्रेजी शराब के ठेकों पर चैकिंग अभियान चलाकर आईबी ब्रांड की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
शराब की बिक्री पर पूर्णतया पर रोक
जनपद की सभी शराब की दुकानों पर पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही है। जिसमें इंपीरियल ब्लू ब्रांड(Imperial Blue Brand) की शराब की बिक्री पर पूर्णतया पर रोक लगा दी गई है। दुकानों पर जाकर आबकारी की टीम इंपीरियल ब्लू(Imperial Blue Brand) का स्टॉक भी चेक कर रही है। फर्रुखाबाद में शराब पीने से तीन लोगों की मृत्यु की घटना के बाद से जनपद में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस भी सख्ती से चेकिंग कर रही है।
वहीं एसएसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि कल शाम को ही अंग्रेजी ब्रांड शराब की सूचना मिली थी। जिसके बाद चेकिंग करा करवा कर आईबी ब्रांड शराब की बिक्री को रुकवा दिया गया है। आबकारी की टीम चेक कर रही है पुलिस टीम साथ में लगी है। आज सुबह से ही देशी शराब के ठेकों पर भी चेकिंग करवाई जा रही है। चेकिंग में सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं। लगाए गए हैं या नहीं, इस पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। चुनाव के दृष्टिकोण से भी लगातार चेकिंग करवा रहे हैं।
जिला आबकारी अधिकारी कमल कुमार शुक्ला ने बताया कि फर्रुखाबाद में शराब पीने के बाद जो घटना हुई है, उसके बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। उस दृष्टि से चेकिंग की जा रही है। इंपीरियल ब्लू ब्रांड की बिक्री रुकवा दी गई है। जांच के बाद ही बिक्री का आदेश जब जारी होगा तब की जाएगी। जब तक अनुमति नही दी जाएगी, तब तक बिक्री नही होगी।