TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इटावा: पंचायत चुनाव के लिए सपा ने बनाई रणनीति, कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है। हर गांव हर गली में मौजूद है और जहां जो आरक्षण हैं उस आरक्षण में का ही प्रत्याशी जीतेगा और हम सारी सीटें जीतने जा रहे हैं।

Newstrack
Published on: 10 March 2021 6:01 PM IST
इटावा: पंचायत चुनाव के लिए सपा ने बनाई रणनीति, कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव
X
इटावा: पंचायत चुनाव के लिए सपा ने बनाई रणनीति, कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव

इटावा: सपा कार्यसमिति की बैठक में निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कार्यकर्ताओ से पंचायत चुनाव के लिए सुझाव मांगे, साथ ही उनसे कई विषयों पर निर्णय भी मांगा है।

सपा ने शुरू की पंचायत चुनाव की तैयारी

अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव को लेकर आज बैठक की और पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जो भी सुझाव दिए है। उन सुझाव के साथ सपा के लोग चुनाव में उतरेंगे और राष्ट्रीय अध्यक्ष को मजबूत बनाने के लिए 2022 की सरकार बनाने के लिए इटावा से पार्टी सभी सीटें पंचायत चुनाव में शत प्रतिशत जीत कर आयेगी और 2022 के लिए नींव रखने का सपा कार्यकर्ता इटावा से काम करेंगे। जो भी आरक्षण हुआ है जिस तरीके समाजवादी पार्टी की सीटों को कहीं ना कहीं रिजर्व करने का काम किया कहीं ना कहीं सरकार के और नेताओं के दबाव में जो सत्ता में बैठे लोग हैं। उन्होंने आरक्षित करने काम किया है।

हमें जानकारी मिली है तमाम आपत्तियां आयी है। लेकिन अधिकारी नेताओं के दबाव में हैं लेकिन सपा कार्यकर्ता इतना मजबूत हैं कि इनकी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा और सपा के सभी प्रत्याशी को जिताने का काम करेगा।

Etawah

ये भी पढ़ें... राम मंदिर पर केजरीवाल का बड़ा एलान, बुजुर्गों को लेकर कही यह बात

समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी

वहीं सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने कहा समाजवादी पार्टी बड़ी पार्टी है। हर गांव हर गली में मौजूद है और जहां जो आरक्षण हैं उस आरक्षण में का ही प्रत्याशी जीतेगा और हम सारी सीटें जीतने जा रहे हैं। तमाम कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव दिए हैं दल के हित में किस तरह से अच्छे से अच्छे परिणाम आए इसलिए आज हमारी पार्टी की बैठक हुई पंचायत चुनाव के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव और निर्णय लिए गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले का चुनाव है यह इसके नतीजे भी विधानसभा चुनाव पर असर डालेंगे। लेकिन मैं आपको विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इटावा जनपद सपा बहुत बड़ी बढ़त के साथ जीतने जा रही है।

बैठक में पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया,पूर्व चेयरमैन कुलदीप गुप्ता संटू, नगर अध्यक्ष बसीम चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव यादव, आशीष राजपूत, चंदन सिंह बघेल, जिला उपाध्यक्ष अवनीश राजपूत, कमलेश कठेरिया, विशाल गुप्ता, आशू यादव, चंकी यादव, सचिन यादव, टंटी यादव, राजवीर राजपूत समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रिपोर्ट- उवैश चौधरी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story