×

Etawah News: परिवार परामर्श में 14 परिवार के रिश्तो को टूटने से बचाया गया

Etawah News: परिवार परामर्श केंद्र में महिला थाना प्रभारी बाल सुरक्षा संगठन अन्य संगठन के लोग मौजूद रहे जहां पर 14 परिवार के रिश्तो को टूटने से बचाया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 12 Feb 2023 8:54 PM IST
Etawah News
X

File Photo of Etawah Police (Pic: Newstrack) 

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार की अध्यक्षता में पुलिस लाइन इटावा में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। इस केंद्र में महिला थाना प्रभारी बाल सुरक्षा संगठन अन्य संगठन के लोग मौजूद रहे जहां पर 14 परिवार के रिश्तो को टूटने से बचाया गया।

परिवार परामर्श केंद्र पर टूटते हुए रिश्तो को जोड़ने का किया जाता है काम

इटावा जिले में टूटते हुए रिश्तो को जोड़ने का काम पुलिस प्रशासन के द्वारा लंबे समय से किया जा रहा है। जिससे टूटते हुए रिश्तो को जोड़ा जा सके और रिश्तो की नई शुरुआत हो। इसी को लेकर 12 फरवरी 2023 को इटावा के पुलिस लाइन में परिवार परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया जिसमें निरीक्षक महिला प्रभारी एवं बाल सुरक्षा संगठन अंजली यादव, महिला थाना अध्यक्ष समेत काउंसलर के सदस्य मौके पर मौजूद रहे जहां पर पारिवारिक क्लेश से जुड़े 14 मामले सामने आये।

टूटने से बचें चौदह रिश्तें

इन मामलों को टूटने से बचाने के लिए महिला थाना अध्यक्ष समेत संगठन के लोगों के द्वारा मामलों के सभी सदस्यों को पुलिस लाइन में बुलाया गया जहां पर महिला और पुरुष पक्ष के लोगों की बातचीत सुनी गई और उन्हें समझा-बुझाकर उनसे अपील की गई कि हमारे यहां रिश्ता जोड़ने का काम किया जाता है और आप लोगों से अपील करते हैं कि आप लोग आपस में लड़ाई झगड़ा करके रिश्तो को ना तोड़े। वही संगठन के द्वारा समझाने के बाद 14 टूटते हुए रिश्तो को संगठन के लोगों ने जोड़ने का काम किया।

केंद्र पर दूर किया जाता है वाद-विवाद

संगठन ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी विवाद के ज्यादातर मामले सामने आते हैं और इन मामलों को हम लोग गंभीरता से लेते हैं जिससे पति-पत्नी में जो भी बाद-विवाद होते हैं उन वाद-विवाद को दूर किया जाता है। वही दोनों को समझा-बुझाकर राजीनामा कराया जाता है और उनसे अपील की जाती है कि वह आगे कभी भी आपस में झगड़ा ना करें और ऐसी नौबत ना आए कि उनको एक दूसरे से अलग होना पड़े।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story