×

Etawah: अतिक्रमण अभियान की चपेट में आये सैकड़ों दुकानदार, अब भुखमरी की कगार पर पहुंचे

Etawah News: इटावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान की चपेट में छोटे दुकानदार भुखमरी के कगार पर पहुंचे।

Sandeep Mishra
Published on: 6 Jun 2022 10:50 AM IST
Etawah latest news
X

अतिक्रमण अभियान की चपेट में सैकड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंचे

Etawah News: प्रदेश सरकार के निर्देश पर पूरे सूबे में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से सबसे ज्यादा प्रभावित इस जनपद के गरीब हाथठेला व रहेड़ी वाले दुकानदार आ गए हैं।सरकार के चलाये जा रहे अतिक्रमण अभियान के कारण सभी हाथठेला व रहेड़ी वाले उनका परिवार अब मुखमरी की कगार पर खड़ा हुआ है।

व्यापारी नेताओं ने की जिला प्रशासन से बात

इटावा जिले में सदर इटावा, सदर भर्थना व सदर जसवन्तनगर में अब तक प्रशासन का अतिक्रमण अभियान चलाया गया है।इस अभियान में सबसे ज्यादा बलि हाथठेले व रहेड़ी वालों की चढ़ी है।अभी कुछ दिन पूर्व जिला प्रशासन के साथ जनपद के व्यापारी नेताओं की हुई बैठक में यह मुद्दा काफी गरमाया भी रहा।व्यापारी नेताओं की जिला प्रशासन से मांग थी कि शहर व जिले के अन्य स्थानों पर बेरोजगार हुए हाथठेले व रहेड़ी वालों को रोजी रोटी कमाने की दिशा में प्रशासन कोई सटीक निर्णय ले।

भुखमरी की कगार पर पहुंचा गरीब दुकानदार

इटावा जिले की भरथना नगर पालिका प्रशासन ने भी शासन के आदेश को मानते हुए नगर क्षेत्र में कड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था। जिसकी चपेट में सबसे अधिक छोटे दुकानदार जैसे फड़ लगाकर सब्जी और हाथठेलों पर फल आदि बेचने बाले आ गये हैं।

किराया भी लिया फिर भी हटा दिया

भरथना नगर की सबसे पुरानी सब्जी मंडी जो पालिका की निजी भूमि पर संचालित थी, जिससे पालिका प्रशासन फड़ की लंबाई और चौड़ाई के हिसाब से किराया भी प्रत्येक दुकानदार से वसूलता था। कुछ वर्षों बाद पालिका प्रशासन ने लगातार फड़ लगाने बालों के नाम फड़ सुरक्षित कर दिए और किराया बढ़ा दिया। फड़ सुरक्षित होने पर सब्जी बिक्रेताओं ने बढ़े किराए का कोई विरोध नहीं किया। हालांकि इस बीच फड़ के किराए की रसीदें पालिका प्रशासन फड़ स्वामियों को प्रति माह देता रहा।

इस बीच प्रदेश सरकार ने जैसे ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाए जाने की जैसे ही घोषणा की, इसी का फायदा उठाकर पालिका प्रशासन ने फड़ पर सब्जी आदि व हाथठेला पर फल आदि सामान की बिक्री करने बाले बिक्रेताओं को तत्काल प्रभाव से बेदखल करते हुए खदेड़ दिया।

जिला पंचायत की जमीन से भी भगा दिया गरीब दुकनदार

भर्थना नगर पालिका ने सभी गरीब दुकानदारों को नगर के मिडिल स्कूल में नवनिर्मित टिनसेट बाले फड़ पर सब्जी बिक्री करने का झांसा दे दिया। जब सब्जी बिक्रेता उक्त नवीन स्थान पर अपनी सब्जी लेकर दुकान लगाने लगे तब जिला पंचायत ने सब्जी बिक्रेताओं को उक्त स्थान से खदेड़ दिया।

अब गरीब दुकनदार रोजी रोटी कमाने के लिये कहाँ जाए

हाथठेलों पर सब्जी आदि बेंचने बाले रोजी रोटी को भटकते नजर आ रहे हैं और जिला पंचायत विभाग के मिडिल स्कूल परिसर में नवनिर्मित टिन सेट में एक दो हाथठेला के अलावा कुछ लोगो के चार पहिया वाहन खड़े नजर आ रहे हैं।

जिला प्रशासन ने कहा

फड़ वालो व हाथ ठेला वालो की इस समस्या के संदर्भ में जिला प्रशासन ने कहा है कि इस समस्या का भी हल निकाल लिया जाएगा ।फड़ व हाथठेले वालो गरीब दुकानदारों की रोजी रोटी से कोई खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story