चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षक की कोरोना से मौत, 800 से ज्यादा शिक्षकों की जा चुकी है जान

यूपी पंचायत चुनाव ड्यूटी से लौटे एक शिक्षक की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई।

Uvaish Choudhari
Reporter Uvaish ChoudhariPublished By Shreya
Published on: 7 May 2021 4:37 PM GMT
चुनाव ड्यूटी से लौटे शिक्षक की कोरोना से मौत, 800 से ज्यादा शिक्षकों की जा चुकी है जान
X

कोरोना से जान गंवाने वाले शिक्षक (फोटो साभार- सोशल मीडिया)

जसवंतनगर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है, लेकिन उसका असर अभी भी खत्म नहीं हुआ है। चुनाव के दौरान कई शिक्षकों की कोरोना संक्रमित और कोरोना की चपेट में आने से मौत की खबर सामने आई थी। इस बीच जसवंतनगर (Jaswantnagar) में चुनाव ड्यूटी से लौटे प्राइमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कोविड-19 संक्रमण की वजह से इलाज के दौरान दम तोड़ (Death) दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, बलरई क्षेत्र के नगला तौर गांव निवासी 48 वर्षीय विकास पाठक (Vikas Pathak) पुत्र स्व. जगदीश नारायण पाठक स्थानीय गांव गढ़ी दलेल के प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक (Headmaster) के पद पर तैनात थे। कुछ दिन पहले पंचायत चुनाव (UP Panchayat Elections 2021) में ड्यूटी करने के बाद जब वह घर वापस लौटे तो उनकी तबियत अचानक बिगड़ने लगी। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल (District Hospital) भर्ती करा दिया।

ऑक्सीजन लेवल कम होने से मौत

कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन्हें कोरोना वार्ड (Corona Ward) में शिफ्ट कर दिया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनका ऑक्सीजन लेवल (Oxygen Level) अचानक गिरता गया और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वह कुल तीन भाई थे। स्वर्गीय पाठक अपनी वृद्ध मां पत्नी प्रवेश कुमारी पुत्री आस्था और एक पुत्र आकाश सहित परिजनों को रोता बिलखता छोड़ गए, पत्रकार सुबोध कुमार पाठक के भतीजे थे।

ड्यूटी में तैनात अब तक कई शिक्षक, पुलिसकर्मियों की मौत

बता दें कि यूपी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) में लगी सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी में अब तक प्रदेश के कई शिक्षक, पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। वहीं, इटावा जनपद के बलरई क्षेत्र में रहने वाले विकास पाठक भी चुनाव ड्यूटी करने के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे। जिसके बाद शिक्षक की ऑक्सीजन लेवल गिरता चला गया। जिस कारण विकास पाठक को अपनी जान गवाना पड़ी। इस सूचना शिक्षा विभाग व परिजनों में शोक की लहर है।

Shreya

Shreya

Next Story