×

Etawah News: 3 लाख रूपये के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो गांजा बरामद

Etawah News: पकड़े गए तस्करों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कोतवाली पुलिस और सेल्फ सर्वलांस टीम ने मिलकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 29 Dec 2024 10:15 PM IST
Etawah News: 3 लाख रूपये के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो गांजा बरामद
X

3 लाख रूपये के गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, 11 किलो गांजा बरामद (Newstrack)

Etawah News: कोतवाली पुलिस के द्वारा दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए तस्करों के पास से पुलिस ने 11 किलो गांजा बरामद किया जिसकी मार्केट में कीमत 3 लाख रूपये बताई गई।

गस्त के दौरान मिली सफलता

इटावा जिले में कोतवाली पुलिस ने 28 और 29 की रात में दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का काम किया है। पकड़े गए गांजा तस्कर को लेकर बताया गया कि एसओजी टीम, सर्वलांस टीम और कोतवाली पुलिस तहसील चौराहे पर गस्त पर थी। तभी अपराधिक सूचना मिलती है कि दो व्यक्ति एक मोटरसाइकिल पर धूमल पुलिया के पास में गांजे के साथ में खड़े हुए हैं। जिनके पास अवैध हथियार भी मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है जहां से दो गांजा तस्कर को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया जाता है।

आरोपियों के पास से सामान बरामद

पकड़े गए तस्करों को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी कोतवाली पुलिस और सेल्फ सर्वलांस टीम ने मिलकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। वहीं पकडे गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये उनकी तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 02 अवैध तमन्चा 315 बोर व 05 जिन्दा कारतूस 315 बरामद किये गये एवं मोटर साइकिल पर रखी बोरी को चैक करने पर उसमें से कुल 11 किलो 440 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । बरामद गांजे के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि यह गांजा हम लोग मध्यप्रदेश से सस्ते दामों मे खरीदकर इटावा के आस-पास के राहगीरों को मँहगे दामों में बेचकर लाभ कमाते हैं। वही बरामद की गई गांजे की कीमत मार्केट में 3 लाख रूपये के करीब बताई गई है। वहीं पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की और उन्हें जेल पहुंचाया।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story