×

Etawah: सरकारी अस्पताल का सामान ले जा रहे कंटेनर में लगी आग, लाखों का नुकसान

Etawah: चालक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह नोएडा से गुवाहाटी के लिए कंटेनर में सरकारी अस्पताल का सामान लेकर जा रहा था।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Jan 2025 2:08 PM IST (Updated on: 4 Jan 2025 2:08 PM IST)
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र अन्तर्गत बरेली मार्ग पर दौड़ रहे कंटेनर में अचानक से आग लग गई। आग लगने के बाद कंटेनर में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया। बताया गया कि सरकारी अस्पताल के लिए कंटेनर में समान जा रहा था।

कंटेनर में शॉर्ट सर्किट की चलते लगी आग

इटावा के बसरेहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर लोहिया नहर पुल के पास में इटावा बरेली हाईवे पर शुक्रवार की देर रात 9ः00 बजे अचानक से एक कंटेनर में वही पीछे से आ रहे कुछ लोगों ने कंटेनर में भीषण आग लगी अच्छी तो आगे चल रहे कंटेनर चालक को इस पूरे मामले के बारे में जानकारी दी। चालक ने पीछे मुड़कर देखा तो उसकी कंटेनर में आग लगी हुई थी। वही कंटेनर चालक ने एक दुकान पर मौजूद समरबैल के पास में कंटेनर को खड़ा कर और समर चलाकर स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाने की कोशिश की गई। वही काफी देर बाद कंटेनर में लगी आग पर काबू पा लिया गया लेकिन उसमें रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया।

कंटेनर में मौजूद था सरकारी अस्पताल का सामान

चालक पंकज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह नोएडा से गुवाहाटी के लिए कंटेनर में सरकारी अस्पताल का सामान लेकर जा रहा था। उसे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होकर आगे जाना था। लेकिन एक्सप्रेस भी पर चढ़ने से पहले ही उसमें आग लग गई और उसमें रखा 10 लाख रुपए का सामान जल गया। चालक ने बताया कि दमकल की टीम को आग लगने के बारे में जानकारी दी गई थी लेकिन उससे पहले ही स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया था। वही इस घटना के बाद बसरेहर पुलिस मौके पर पहुंची जहां कंटेनर को साइड पर करने का काम किया गया तो वही पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। बताया गया है कि कंटेनर में आग शॉर्ट सर्किट की चलते ही लगी हैं।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story