×

Etawah News: शराब की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल की टीम ने पाया काबू

Etawah News: क्षेत्रीय फायर अधिकारी सनद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे एक शराब की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी।

Ashraf Ansari
Published on: 13 Jan 2025 1:33 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले के सिविल इलाके में एक अंग्रेजी शराब की दुकान में अचानक से भीषण आग लग जाने के मामले में दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का काम किया। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की चलते दुकान में आगजनी की घटना हुई। आग लगने से हुए नुकसान का अभी तक आंकलन नहीं हो सका है।

शराब की दुकान में लगी भीषण आग

इटावा जिले के सिविल लाइन थाने से कुछ कदमों की दूरी पर अंग्रेजी शराब की दुकान बनी हुई है। रविवार की रात में दुकानदार दुकान को बंद करके घर चला गया तभी कुछ देर बाद उसने आग लग गई। आसपास के लोग दुकान के पास से गुजरे तो उन्होंने दुकान के अंदर से धुआं और आग की लपटों को देखा तो तुरंत दमकल विभाग की टीम को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की टीम

अंग्रेजी शराब की दुकान में आग लगने के मामले में दमकल विभाग के क्षेत्रीय फायर अधिकारी सनद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की रात करीब 11 बजे एक शराब की दुकान में आग लगने की जानकारी मिली थी। तुरंत ही हम लोग मौके पर पहुंचे जहां शराब की दुकान का ताला तोड़ा गया और उसके अंदर लगी आग को बुझाने का काम किया गया। अभी तक तो यही पता चला है की दुकान में आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। दुकान में लगी आग के बाद कितने का नुकसान हुआ है इसके बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल में पूरे मामले की जांच की जा रही है। बताते चलें कि 1 साल पहले भी इसी दुकान में रात में आग लगी थी और उसके बाद लाखों रुपए का नुकसान हुआ था।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story