TRENDING TAGS :
Etawah News: दवाइयों के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान
Etawah News: बसरेहर इलाके में उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब मकान के बेसमेंट में अचानक से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
Etawah News: जिले के बसरेहर थाना क्षेत्र में अचानक से दवाइयों के एक गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसके बाद लोगों में अफरा तफरी मच गई तो वहीं आसपास के लोगों ने दमकल की टीम को इस हादसे के बारे में जानकारी दी मौके पर पहुंची टीम ने गोदाम में लगी आग पर काबू पाया।
मकान के बेसमेंट में लगी आग
इटावा के बसरेहर इलाके में उस समय लोगों में हड़कंप मच गया जब मकान के बेसमेंट में अचानक से आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। बताते चलें कि मामला बसरेहर थाना क्षेत्र पीली कोठी का है। यहां पर रतन पोरवल नाम के एक व्यक्ति अपने मकान में रहते हैं। उनके मकान के नीचे एक बेसमेंट बना हुआ है जिसमें दवाइयों का वह स्टॉक रखते हैं। बुधवार को देर रात तकरीबन 9ः00 बजे बेसमेंट अचानक धुंआ निकलने लगा। रतन जब नीचे आकर देखते हैं तो उनकी आंखें खुली की खुली रह जाती है क्योंकि उनके मकान के बेसमेंट में भीषण आग लग चुकी थी। इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो वह मौके पर पहुंचे जहां पर स्थानीय पुलिस और दमकल की टीम को सूचना दी गई।
दमकल की तीन गाड़ियों ने पाया काबू
बताया गया कि मकान की बेसमेंट में आग लगने के बाद रतन, उनकी पत्नी और एक बच्चा बाहर निकलने की कोशिश करने लगा लेकिन वह आग की चपेट में आ गई।जिसके बाद उनको नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया। जहां रतन की हालत को गंभीर देखते हुए उनको सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया। तो वही मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियों ने काफी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का काम किया। वही बताया गया की बेसमेंट के अंदर लगभग 10 लाख रूपये की दवाइयां रखी हुई थी जो की पूरी तरीके से जल चुकी हैं। वही स्थानीय लोगों ने बताया है कि रतन पोरवाल बशीर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर किए हुए हैं और उसके संचालक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगी होगी।