×

Etawah News: शख्स महिलाओं की खींच रहा था फोटो, पड़ गई नजर तो कर दी कुटाई

Etawah News: इटावा में महिलाओं को पारा समय आसमान पर पहुंच गया जब एक अधेड़ ने उनकी फोटो खींचना शुरू कर दी। फिर महिलाओं ने एक के बाद एक अधेड़ के ऊपर कई चप्पले बरसा डाली।

Ashraf Ansari
Published on: 26 March 2025 5:59 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में एक अधेड़ की महिलाओं के द्वारा जमकर पिटाई कर दी गई। आरोप लगा कि महिलाओं कि अधेड़ मोबाइल से फोटो खींच रहा था। नाराज महिलाओं ने अधेड़ को सबक सिखाने के लिए उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी।

महिलाओं ने अधेड़ की जमकर की पिटाई

इटावा में महिलाओं को पारा समय आसमान पर पहुंच गया जब एक अधेड़ ने उनकी फोटो खींचना शुरू कर दी। फिर महिलाओं ने एक के बाद एक अधेड़ के ऊपर कई चप्पले बरसा डाली। बताते चले कि मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत काज़ी पेट्रोल पंप के सामने की है। बताया जा रहा है कि कुछ महिलाएं सड़क किनारे खड़ी हुई थी तभी एक अगर व्यक्ति ने महिलाओं की फोटो खींचना शुरू कर दिया। महिलाओं को जब इस बारे में भनक हुई कि उनकी फोटो अधेड़ व्यक्ति मोबाइल से खींच रहा है तो वह गुस्से में आ गई। फिर अपने पैर से चप्पल उतारी और एक के बाद एक अधेड़ के ऊपर बरसानी शुरू कर दी। अधेड़ व्यक्ति पिटाई से बचने के लिए इधर-उधर जाता हुआ दिखाई दिया।

महिलाओं ने अधेड़ का किया बुरा हाल

महिलाओं के द्वारा मारपीट से पहले देखा गया कि महिला अपने एक हाथ में चप्पल और दूसरे हाथ से अधेड़ को पकड़े हुए दिखाई देती है। फिर उसके चेहरे पर चप्पल बरसाने लगती है। महिला के चप्पल मारने लगती है, वहीं सलवार सूट पहनी दूसरी महिला आती है और महक 5 सेकंड में इतनी चप्पले मारती है जिनको गिनना मुश्किल हो जाता है। वहीं आसपास के लोग महिलाओं से इसकी वजह पूछते हैं तो बस यही बताया जाता है कि अधेड़ अपने मोबाइल से महिलाओं की फोटो खींच रहा था। वही राहगीर पूरे मामले को शांत कराते हैं। बताई जा रहा है कि अधेड़ की पिटाई का वीडियो आज से 2 दिन पुराना है।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story