×

Etawah News: इनके लिए कानून व्यवस्था या हाकिम के आदेश का डर नहीं, दबंगई से करा रहे निर्माण

Etawah News: इटावा में वैसे तो समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है। जिससे जनता की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Nov 2024 6:57 PM IST
Etawah News ( Pic- News Track)
X

Etawah News ( Pic- News Track)

Etawah News: भरथना इलाके में एक व्यक्ति उपजिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचा जहां पर आरोप लगाया कि एसडीएम के आदेश की बावजूद भी कुछ दबंग किस्म के लोग विवादित जगह पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। जिनका साथ पुलिस दे रही हैं। पीड़ित की फरियाद की सुनवाई नहीं की जा रही है।

इटावा में वैसे तो समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है जिसमें फरियादियों की समस्याओं को सुना जाता है। जिससे जनता की समस्याओं का समय रहते समाधान किया जा सके। वही समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना भी जाता है और बताया भी जाता है कि आपकी समस्या का समाधान भी किया जा रहा है।

ऐसा ही एक मामला भरथना इलाके से सामने आया है। जहां पर एसडीएम के आदेश को कुछ दबंग किस्म के लोग नहीं मान रहे हैं। बताते चलें कि मामला भरथना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विरोंधी का है। यहां पर विनोद कुमार ने आरोप लगाया है कि उनकी जगह पर परिवार का विवाद चल रहा है जिसको लेकर एसडीएम भरथना की तरफ से आदेश की जारी किया गया था कि किसी भी तरीके का निर्माण कार्य नहीं किया जाएगा लेकिन उसके बाद वह भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य रुकवाने जाते हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। ऐसे में विपक्षी पार्टी के एसडीएम के आदेश को नहीं मान रहे।

पुलिस भी कर रही मदद

पीड़ित विनोद कुमार ने बताया कि उसके परिवार में रहने वाले कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिसमें एसडीएम ने आदेश किया था कि यथा स्थिति बनाए रखी जाए। कोई भी किसी भी तरीके का निर्माण कार्य नहीं करेगा अगर करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन यहां पर दूसरी पार्टी की तरफ से निर्माण किया जा रहा है। जब इस मामले में हम थाने में पहुंचते हैं और निर्माण कार्य को रोकने की बात करते हैं तो पुलिस किसी भी तरीके की हमारी मदद नहीं करती है।

दूसरी पार्टी की तरफ से ग्राम प्रधान उनकी मदद कर रहे हैं और उन्हीं की सांठ गांठ से पुलिस उनका साथ दे रही है। हम चाहते हैं कि जिस पर एसडीएम की तरफ से रोक लगाई गई है उस निर्माण कार्य को रोका जाए। एसडीएम के आदेशों का दूसरी पार्टी भी पालन करें।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story