TRENDING TAGS :
Etawah News: संविधान को न मानने वाले अफसरों पर होगी कार्रवाई.. मूर्ति अनावरण पर बोले शिवपाल सिंह यादव
Etawah News: महेवा ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण के मौके पर पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को खुली चेतावनी दे डाली है।
etawah news
Etawah News: महेवा ब्लॉक में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण के मौके पर पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने अधिकारियों को खुली चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा है जो अधिकारी संविधान को नहीं मानेंगे सत्ता में आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शिवपाल बोलेः बाबा साहब ने हम सभी को दिया संविधान
इटावा के महेवा ब्लॉक में 11 फुट लंबी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने एक सभा को संबोधित करते हुए संविधान को लेकर एक बयान दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने हम सभी को संविधान दिया। लेकिन उसके बावजूद भी आज हम सभी लोग पीछे होते जा रहे हैं। जो दबे पिछड़े, अल्पसंख्यक, दलित, जो बहुत पीछे पायदान पर चले गए हैं। जो बाबा साहब ने संविधान दिया है। बाबा साहब ने लोगों की आवाज उठाई। जो बाबा साहब ने सामाजिक न्याय देने का काम किया है। जो बाबा साहब का सपना था वह सपना अभी अधूरा है। उसको समाजवादी पार्टी पूरा करने का काम करेगी।
अधिकारियों की बना लें सूची सत्ता आने पर होगी कार्रवाई
शिवपाल यादव ने कहा कि जो दलित है। अल्पसंख्यक है। पिछड़े हैं उनके अधिकारों को जो अधिकारी पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे अधिकारी मेरी जानकारी में है मैं अपने कार्यकर्ताओं से कहूंगा जो संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। दो गरीबों मजलूमों का शोषण कर रहे हैं। जो लोगों को न्याय नहीं दे रहे हैं आप लोग उन लोगों की सूची को तैयार कर ले और हम भी सूची बना रहे हैं। जो बाबा साहब की संविधान में अधिकार मिला है जो अधिकारी संविधान का पालन नहीं कर रहे। तो आप लोग उनका नाम अपनी डायरी पर नोट जरूर कर लें सरकार आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।