×

Etawah News: पुलिस जवान की मौत के बाद एसएसपी ने दिया कंधा, नम आँखों से दी विदाई

Etawah News: यूपी के इटावा में एक पुलिस जवान की आज यानि रविवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपने पुलिस जवान को नम आँखों से अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे, यहां पर उन्होंने पुलिस जवान को श्रद्धांजलि दी।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Nov 2023 5:14 PM IST
After the death of police jawan, SSP gave shoulder, bid farewell with moist eyes
X

पुलिस जवान की मौत के बाद एसएसपी ने दिया कंधा, नम आँखों से दी विदाई: Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में एक पुलिस जवान की आज यानि रविवार को बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा अपने पुलिस जवान को नम आँखों से अंतिम विदाई देने के लिए पहुंचे, यहां पर उन्होंने पुलिस जवान को श्रद्धांजलि दी।

पुलिस जवान को अंतिम विदाई देने पहुंचे एसएसपी

इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा आज पुलिस लाइन में पहुंचे। यहां पर एसएसपी ने बीमारी के चलते पुलिसकर्मी के देहांत के मौके पर जवान को नम आँखों से श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी। बताते चलें कि पुलिस लाइन में तैनात AP देवेंद्र सिंह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे और उनका इलाज इटावा की जिला अस्पताल में चल रहा था।


आज सुबह तकरीबन 6:15 पर जानकारी मिली कि पुलिस लाइन में तैनात देवेंद्र सिंह का बीमारी के चलते देहांत हो गया। यह खबर जब पुलिसकर्मियों को मिली तो सभी भावुक हो गए। सभी लोग पुलिस लाइन में इकट्ठा हो गए। उनका पार्थिव शरीर पहुंचा तो सभी ने नम आंखों से देवेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी।


ये भी पढ़ें: Etawah: 'बीजेपी से बड़ा बेईमान आज तक नहीं देखा', शिवपाल ने योगी सरकार पर साधा निशाना..रामगोपाल यादव भी बरसे


देवेंद्र सिंह की मौत पर शोक में दिखे एसएसपी

देवेंद्र सिंह की अचानक से मौत की जानकारी जैसे ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा को ही वैसे ही वह पुलिस लाइन में पहुंच गए। य़हां पर देवेंद्र सिंह का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में शहीद स्थल पर पहुंचा। वैसे ही पुलिसकर्मियों की आंखों में आंसू आ गए।


इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा शोक में दिखाई दिए। इस दौरान संजय कुमार वर्मा अपने पुलिस जवान को कंधा दिया। इस दौरान जनपद के पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे, जिन्होंने देवेंद्र सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story