TRENDING TAGS :
Etawah News: विवेचना करने पहुंची पुलिस टीम पर हुआ था हमला, अब पुलिस ने की कार्रवाई
Etawah News: विवेचना करने पहुंची पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के मामले के बाद पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दी है। पुलिस ने अपने ऊपर हुए हमले के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
विवेचना करने पहुंची पुलिस टीम पर हुआ था हमला, अब पुलिस ने की कार्रवाई (Photo- Social Media)
Etawah News: इटावा में बिठौली थाना पुलिस के द्वारा 27 मार्च को वादी उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा थाने में प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उन्होंने बताया था कि एनसीआर विवेचना के मामले में धर्मेंद्र शर्मा अपनी पुलिस टीम के साथ में प्रतिवादी जयवीर व दलवीर से पूछताछ करने के लिए उनके गांव में पहुंचे थे तभी जयवीर हिस्ट्री सीटर अपने अन्य साथियों के साथ में आया और सरकारी काम में वादा डालते हुए उप निरीक्षक और हमराही के ऊपर हमला कर दिया। फिर जान से मारने की धमकी देते हुए आटा चक्की का पत्थर सिर पर मार दिया और मौके से फरार हो गया।
दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
28 मार्च को पुलिस के द्वारा गस्त की जा रही थी। तभी अपराधी सूचना मिलती है कि तो अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में है जिसकी बात पुलिस मौके पर पहुंचती है और दोनों को गिरफ्तार कर लेती है। पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक का नाम दीपू, दूसरे के नाम कल्लू है जो की बिठौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले हैं।
(Photo- Social Media)
पुलिस ने धारा 121(1)/221/132/115(2)/352/351(2)/191(2)/191(3)/190/109 बीएनएस व धारा 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की। वही इस मामले में एसपी सत्यपाल सिंह ने बताया कि एक पुलिस टीम पर विवेचना के दौरान जानलेवा हमला हुआ था जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई थी। मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी के लोगों की तलाश की जा रही है।