TRENDING TAGS :
Etawah News: हत्या का प्रयास करना अभियुक्तों को पड़ा महंगा, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार
Etawah News: इटावा में पुलिस ने अपराधियों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 को गिरफ्तार कर लिया।
Etawah News ( Pic- Newstrack)
Etawah News: इटावा पुलिस के द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार करने का काम किया गया है। पकड़े गए दोनों युवकों के एक व्यक्ति की हत्या का प्रयास किया गया था। पुलिस के द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की गई।इटावा जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस की तरफ से कार्रवाई की जा रही है। अपराधियों से जुड़ा एक मामला सामने आया है। बताते चलें कि मामला बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है।ग्राम कसौआ इलाके में रहने बाली प्रियंका देवी के द्वारा 12 अक्टूबर 2024 को थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिसमें महिला ने बताया था कि उसके पति विजय सिंह के ऊपर सुशील कुमार समेत चार लोगों के द्वारा जमीनी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी और लाठी डंडों से हमला किया गया था। मामले में पुलिस के द्वारा मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी।
अपराधिक सूचना पर पकड़े गए अभियुक्त
बढ़पुरा पुलिस अभियुक्त की तलाश कर रही थी तभी अपराधिक सूचना मिली कि व्यक्ति के साथ मारपीट और जान से मारने की कोशिश करने वाले दो अभियुक्त कहीं भागने की फिराक में खेड़ा अजब सिंह तिराहा चकरनगर रोड पर खड़े हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को आता तो एक दोनों अभियुक्त थे भागने लगे तभी पुलिस के द्वारा दोनों को गिरफ्तार करने का काम किया गया। पकड़े गए अभियुक्तों में से एक का नाम सुशील सिंह उर्फ लल्लू है जिसकी उम्र है 30 साल है जो कि बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनपद इटावा का रहने वाला है। तो वहीं दूसरे का नाम सलील उर्फ बूटानी है। यें भी थाना बढ़पुरा का रहने वाला है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कानूनी कार्रवाई की गई और उन्हें जेल पहुंचाया गया।