×

Etawah News: मृतक की सोशल मीडिया के जरिए हो सकी शिनाख्त, सड़क दुर्घटना में हुआ था घायल

Etawah News: इटावा में सोशल मीडिया के माध्यम से सड़क दुर्घटना में घायल हुए एक युवक की शिनाख्त हो सकी है। परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया और उसके बाद पुलिस ने परिवार के लोगों को पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।

Ashraf Ansari
Published on: 26 Jan 2025 4:37 PM IST
Etawah News
X

मृतक की सोशल मीडिया के जरिए हो सकी शिनाख्त (Photo- Social Media)

Etawah News: इटावा में एक युवक की शिनाख्त करने में सोशल मीडिया की अहम भूमिका पाई गई । बताते चलें कि बीते 48 घंटे पहले 24 जनवरी को रात 10:00 बजे के करीब बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला यादव चौराहे के पास बाइक पर सवार एक युवक का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी जहां घायल को तुरंत जसवंत नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की काफी शिनाख्त की गई लेकिन उसका नाम और पता नहीं चल सका। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से फोटो को शेयर किया और उसके बाद परिवार के लोगों ने युवक की शिनाख्त की।

शादी के कार्यक्रम में शामिल होने आया था युवक

पुलिस ने मृतक युवक की फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके बाद परिवार के लोगों की जब नजर फोटो पर पड़ी तो उसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस से संपर्क किया। बताया गया कि मृतक का नाम राजकुमार है जो की नगला गढ़िया पंचवटी थाना नागला खंगार जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है।

पत्नी, एक बेटी और एक बेटा को छोड़कर चला गया

वहीं परिवार के लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक चचेरी बहन के विवाह में शामिल होने के लिए आया हुआ था। परिवार के लोगों ने बताया कि राजकुमार बेहद गरीब है और मेहनत मजदूरी करके वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था। उसके घर में उसकी पत्नी, एक बेटी और एक बेटा मौजूद है। वहीं इस घटना से परिवार के लोगों में मातम छा गया।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story