×

Etawah News: बलवीर जाटव को बनाया गया आजाद समाज पार्टी का प्रदेश सचिव

Etawah News: बलवीर जाटव को आजाद समाज पार्टी की तरफ से प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी सोंपी गई है। उनको पार्टी की तरफ से प्रदेश का प्रदेश सचिव और कानपुर मंडल प्रभारी घोषित किया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Jan 2025 3:34 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: जिले में आजाद समाज पार्टी को मजबूत बनाने के लिए बलवीर जाटव को पार्टी की तरफ से एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी ने उनको प्रदेश का सचिव घोषित करते हुए कानपुर का प्रभारी भी नियुक्त किया। उनको बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद समर्थकों में काफी खुशी की लहर देखने को मिली।

प्रदेश सचिव बनने पर समर्थकों में खुशी

इटावा के रहने वाले बलवीर जाटव को आजाद समाज पार्टी की तरफ से प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी सोंपी गई है। उनको पार्टी की तरफ से प्रदेश का प्रदेश सचिव और कानपुर मंडल प्रभारी घोषित किया गया। जिसको लेकर उनके द्वारा शनिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर बुद्ध विहार में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान बलवीर जाटव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। तो वही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलवीर जाटव को उनके पार्टी के समर्थकों ने हार माला पहनकर उनका जोरदार स्वागत किया।

पार्टी के लिए हमेशा करता रहूंगा काम

बलवीर जाटव को बड़ी जिम्मेदारी दिए जाने के बाद उन्होंने पार्टी का तहे दिल से धन्यवाद किया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी ने जो हम पर जिम्मेदारी सौंपी उस जिम्मेदारी को अच्छी तरीके से निभाने का काम करेंगे। पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। हमारे पार्टी लोगों के साथ में हमेशा खड़ी रहेगी लोगों की मदद करती रहेगी। हमारी पार्टी से लगातार लोग जुड़ रहे हैं। हमारी पार्टी लगातार मजबूत होती जा रही है। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद संसद में लोगों की आवाजों को उठाने का काम कर रहे हैं। हमारी पार्टी हर मजलूम के साथ में खड़ी है। इस दौरान मौके पर उनके साथ भीम आर्मी पार्टी के जिला संयोजक गौरव गौतम, जिला पंचायत सदस्य रोहित गौतम, पूर्व जिला अध्यक्ष चौधरी, पूर्व प्रधान लाल सिंह जाटव समेत अन्य लोग मौके पर मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story