×

Etawah News: मोबाइल छीनने वाला गिरोह गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद

Etawah News: इटावा में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस ऐसे चोरों की तलाश कर रही है जो कि लोगों को चोरी का शिकार बना रहे हैं।

Ragini Sinha
Published on: 10 Dec 2024 6:15 PM IST
Basrehar police arrested mobile snatchers gang 8 mobiles recovered in Etawah up ki taza khabar
X

 मोबाइल छीनने वाला गिरोह गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद (newstrack)

Etawah News: इटावा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। यहां पुलिस ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने के मामले में 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का काम किया है जिनके पास से 8 चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।

राह चलते लोगों से छीनते थे मोबाइल

इटावा में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के आदेश पर पुलिस ऐसे चोरों की तलाश कर रही है जो कि लोगों को चोरी का शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में बसरेहर पुलिस के द्वारा 6 चोरों को गिरफ्तार करने का काम किया गया जिनके पास से चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए। बताते चलें कि 9 व 10 दिसंबर की रात्रि को पुलिस के द्वारा संदिग्ध वाहनों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस को चंपानेर की तरफ से एक बाइक आई हुई दिखाई दी। जिसको पुलिस की तरफ से रुकने का इशारा किया गया। तो बाइक पर बैठे लोग उसको मोड़कर भागने लगे जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए तीन व्यक्तियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए अभियुक्तों ने कबूला जुर्म

गिरफ्तार व्यक्तियों से नाम पता पूछकर तलाशी ली गयी तो उनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा 04 मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस टीम द्वारा उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में कड़ाई से पूछताछ की गयी तो अभियुक्तों ने बताया कि वे लोग विभिन्न स्थानों पर राह चलते राहगीरों से मोबाइल फोन छीन लेते हैं। तत्पश्चात मोबाइल फोन रिपेयरिंग का कार्य करने वाले सौरभ तिवारी द्वारा मोबाइल फोन का लॉक तोड़ दिया जाता है।

उक्त मोबाइल फोन को सस्ते दामों पर बेचकर हम लोग पैसा कमाते हैं। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा उनके अन्य साथियों अनित उर्फ ​​पुल्ला पुत्र रामनरेश, लवकुश उर्फ ​​खुशी पुत्र शिवकुमार व नीलू उर्फ ​​सल्लू पुत्र संतोष यादव को 04 मोबाइल फोन के साथ ग्राम बुलाकीपुर के प्रथम चौराहे से प्रातः 08.05 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा 02 घटनाओं को कारित करना स्वीकार किया गया। गिरफ्तार चोरों से बरामद मोबाइल फोन की कीमत लगभग 1.5 लाख रूपये बतायी गयी है।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story