TRENDING TAGS :
Etawah News: बस और बाइक में टक्कर, बस के नीचे फंसी बाइक, बाइक सवार घायल
Etawah News: बाइक और बस की टक्कर हो जाने के बाद बस चालक बस को दौड़ता रहा जिसकी वजह से एक युवक घायल हो गया।
Etawah News: नेशनल हाईवे 2 पर तेज रफ्तार से जा रही रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद बाइक बस में बुरी तरीके से फंस गई। काफी दूर जाने के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं घायल बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सड़क पर दौड़ती रही बस आगे फंसी रही बाइक
इटावा में एक रोडवेज बस चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां बाइक और बस की टक्कर हो जाने के बाद बस चालक बस को दौड़ता रहा जिसकी वजह से एक युवक घायल हो गया। बताते चलें कि मामला इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 नहर के पुल के पास का है। यहां शिवपाल नाम के एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर जा रहे थे तभी उत्तर प्रदेश परिवहन की औरैया डिपो की बस आई और बाइक को टक्कर मार दी। बाइक में टक्कर लगने के बाद चालक काफी दूर तक जा गिरा। जबकि बस में बाइक बुरी तरीके से फंस गई। काफी दूर तक बस चालक आगे बस में फंसी बाइक को घसीटते हुए ले गया। 1 किलोमीटर दूर जाने के बाद बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया।
घायल के साले ने दी मामले के बारे में जानकारी
बस की टक्कर लगने के बाद घायल हुए बाइक सवार शिवपाल को तुरंत जिला अस्पताल में लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया तो वही घायल के साले ने बताया कि उनके जीजा की बाइक में बस ने टक्कर मार दी थी जिसकी वजह से वह घायल हो गए। वही इस घटना में यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बस चालक बस को छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को दूसरी बस से आगे के लिए रवाना किया।