×

Etawah News: जनता को मूर्ख बना रही भाजपा.., प्रो. रामगोपाल यादव ने साधा निशाना

Etawah News: इटावा में रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया।

Ashraf Ansari
Published on: 1 March 2025 1:52 PM IST
etawah news
X

etawah news

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव ने इटावा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर जमकर निशाना साधने का काम किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही।

रामगोपाल यादव ने रिसर्च सेंटर का किया उद्घाटन

इटावा में रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव पहुंचे जहां पर उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने रिसर्च सेंटर में एक बच्चे को गोद में लिया। तो वहीं मीडिया से मुलाकात की तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आरपी सिंह के द्वारा लोकसभा प्रतिपक्ष की नेता राहुल गांधी को हटाकर अखिलेश यादव को बनाए जाने की मांग पर रामगोपाल यादव ने अपना बयान दिया उन्होंने कहा कि ऐसे मूर्ख लोगों की बातों पर मैं किसी भी तरीके की टिप्पणी नहीं करना चाहता। उन्होंने अपने इस बयान में साफ तौर पर बता दिया कि समाजवादी पार्टी ऐसे बयानों का किसी भी तरीके से समर्थन नहीं करती है।

जनता को लगातार बनाया जा रहा मूर्ख

भारतीय जनता पार्टी को लेकर रामगोपाल यादव ने कहा कि लगातार सभी देख रहे हैं की जनता को सरकार मूर्ख बनाने का काम कर रही है। सरकार ने नौजवानों को नौकरियां देने की बात कही थी नौकरियां कहीं नहीं मिली। महंगाई को कम करने की बात कही गई थी महंगाई कहीं काम नहीं हुई। आलम यह हो गया है कि लगातार देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, महंगाई बढ़ती जा रही है, अर्थव्यवस्था लगातार खराब हो रही है।

कानून व्यवस्था पूरी तरीके से चरमुरा गई है। सरकारी इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही। सरकार सिर्फ और सिर्फ जनता को मूर्ख बनाने का काम कर रही है। आगे कहा कि 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story