×

Etawah News: ठंड व शीतलहर से बचने को सपा सांसद ने बांटे गरीबों को कंबल

Etawah News: इटावा जिले में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास रहने के लिए छत जरूर है लेकिन कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल नहीं है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना न करना पड़े।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Dec 2024 5:25 PM IST
Etawah News ( Pic- Newstrack)
X

Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा में गरीबों की मदद करने के लिए समाजवादी पार्टी के लोकसभा से सांसद जितेंद्र दोहरे गरीबों के बीच पहुंचे। जहां पर उन्होंने गरीबों को ठंड से बचने के लिए उनको कंबल देने का काम किया। तो वही उनसे अपील की अगर आपको कभी भी जरूरत पड़े तो आप हमें बता सकते हैं।

काशीराम कॉलोनी में पहुंचे सांसद

इटावा जिले में ऐसे कई लोग हैं जिनके पास रहने के लिए छत जरूर है लेकिन कड़ाके की ठंड से बचने के लिए कंबल नहीं है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना न करना पड़े। जिसको लेकर समाजवादी के लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे गरीबों को ठंड से बचाने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं। जहां गरीबों को ठंड से बचाने के लिए उनको कंबल दिए जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ काशीराम कॉलोनी में देखने को मिला जहां सांसद पार्टी के पदाधिकारी के साथ पहुंच गए। जहां पर गरीब बेसहारा लोगों से मुलाकात की। उनका हाल-चाल जाना तो वही उनको ठंड से बचाने के लिए कंबल देने का काम भी किया। कंबल मिलने के बाद सपा सांसद का लोगों ने तहे दिल से धन्यवाद किया।

समाजवादी पार्टी के लोग करते रहेंगे गरीबों की मदद

लोकसभा सांसद जितेंद्र दोहरे ने कहा कि सपा हमेशा से गरीब मजलूमो, बेसहारा लोगों की मदद करती आई है। समाजवादी लोगों की यही विचारधारा है कि लोगों की हर संभव मदद की जाए। मुझे आप लोगों ने चुनकर लोकसभा में भेजने का काम किया है। सांसद बनाने का काम किया है। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि आपको जब कभी भी जरूरत पड़ेगी समाजवादी पार्टी के लोग आपके साथ में खड़े दिखेंगे। इस दौरान मौके पर उनके साथ सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव यादव, पूर्व सभासद आशीष पटेल, मीडिया प्रभारी सांसद विक्की गुप्ता, सभासद अरुण यादव समेत अन्य पार्टी के कार्यकर्ता मौके पर मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story