×

Etawah News: महाभारत सीरियल के द्रोणाचार्य ने की एकनाथ शिंदे सरकार की तारीफ, बोले- उन्होंने कराए रुके हुए काम

Etawah News: आप सभी ने महाभारत सीरियल तो जरूर देखा होगा जिसमें द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल ने अच्छा किरदार निभाया था और वह सुर्खियों में आ गए थे।

Ashraf Ansari
Published on: 4 Nov 2024 3:32 PM IST
Etawah News ( Pic- News Track)
X

Etawah News ( Pic- News Track)

Etawah News: इटावा में कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए बॉलीवुड के अभिनेता और टीवी सीरियल में भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल पहुंचे। जहां पर उनका लोगों के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने अभी तक फिल्मों और धारावाहिक में किए गए सीरियल के बारे में बताया।

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती में पहुंचे द्रोणाचार्य

आप सभी ने महाभारत सीरियल तो जरूर देखा होगा जिसमें द्रोणाचार्य की भूमिका निभाने वाले सुरेंद्र पाल ने अच्छा किरदार निभाया था और वह सुर्खियों में आ गए थे। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और कामयाबी भी हासिल की। इसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरियलों में काम भी किया। वही इटावा जिले सुरेंद्र पाल का पुराना नाता है और वह इस नाते के तहत समय-समय पर इटावा में आते रहे हैं। वही आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती की मौके पर सुरेंद्र पाल सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पहुंचे जहां पर उन्होंने माल्यार्पण पर करते हुए फूल अर्पित किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि मैं अभी तक 10000 से ज्यादा टीवी एपिसोड कर चुका हूं। इसमें मुझे आप सभी का बहुत प्यार मिला है। मैं लंबे समय से महाराष्ट्र में रह रहा हूं। सभी जगह मुझे लोगों ने बहुत प्यार दिया।

महाराष्ट्र में सरकार कर रही अच्छा काम

सुरेंद्र पाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि महाराष्ट्र में जो अभी वर्तमान में एकनाथ शिंदे की सरकार है वह काफी अच्छा काम कर रही है। यहां देखा गया है कि पिछली सरकारों में कोई भी काम अच्छे से नहीं किए जाते थे जो काम रूके हुए थे उन रुके हुए कामों को एकनाथ शिंदे ने पूरा करने का काम किया है। वही आगे कहा कि मुझे राजनीति से कोई भी लेने देना नहीं है। वही लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा बाबा सिद्दीकी की हत्या किए जाने और सलमान खान को जान से मारने की धमकी दिए जाने के मामले में कहा कि बॉलीवुड में आंधी आए या फिर तूफान आए बॉलीवुड कभी किसी डर से नहीं रुकती है। बॉम्बे पुलिस काफी सक्षम है। महाराष्ट्र पुलिस पर पूरा भरोसा है। वही इस कार्यक्रम के दौरान मौके पर धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story