×

Etawah News: बीएसपी के 50 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, गृहमंत्री का पोस्टर जलाने पर कार्रवाई

Etawah News: इटावा जिले में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से काफी नाराज थे।

Ashraf Ansari
Published on: 25 Dec 2024 1:58 PM IST
Etawah News: बीएसपी के 50 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया मामला दर्ज, गृहमंत्री का पोस्टर जलाने पर कार्रवाई
X

बीएसपी के 50 कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया मामला दर्ज   (photo: social media )

Etawah News: इटावा में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के कार्यकर्ताओं को गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन करना महंगा पड़ गया। मंगलवार को बीएसपी कार्यकर्ताओं ने अमित शाह का पोस्टर जलाया और उनके फोटो पर पैर रखा, जिसके बाद पुलिस ने 50 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अमित शाह को लेकर किया गया था प्रदर्शन

इटावा जिले में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान से काफी नाराज थे। जिसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर भारतीय जनता पार्टी मुर्दाबाद और अमित शाह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बीएसपी कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री से इस्तीफा मांगते हुए उन्हें माफी मांगने की मांग की थी। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के पोस्टर को जलाया और उनके फोटो पर पैर रखे, जिससे मामला और बढ़ गया। पुलिस ने इस कार्रवाई के बाद तीन प्रमुख नेताओं—बीएसपी विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र जाटव, विधानसभा उपाध्यक्ष राघवेंद्र अवस्थी और सीमा खान को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने 50 अज्ञात पर मामला किया दर्ज

पुलिस ने 50 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया है, जिन पर यूपी प्रोविजन एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत केस किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई पर बीएसपी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि उन्होंने कोई उग्र प्रदर्शन नहीं किया और पुलिस उन्हें झूठे आरोपों में फंसा रही है। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

सपा ने भी किया था प्रदर्शन

बताते चलें कि बसपा के प्रदर्शन से पहले समाजवादी पार्टी की तरफ से भी देश गृहमंत्री को लेकर प्रदर्शन किया गया था जिसमें समाजवादी पार्टी के एटा और इटावा के सांसद शामिल हुए थे। जिसमें समाजवादियों ने देश की गृहमंत्री से इस्तीफा और माफी मांगने की मांग की थी।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story