TRENDING TAGS :
Etawah: श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस दुर्घटना का हुई शिकार, डेढ़ दर्जन से ज्यादा श्रद्धालु घायल
Etawah: मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 ओवर ब्रिज के पास का है। यहां गुरुवार की सुबह बस में सवार होकर श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे थे
Etawah News: जिले के नेशनल हाईवे 2 बकेवर के पास में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जिसके बाद घायल श्रद्धालुओं को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज जारी है।
डंपर में टकरा गई बस
इटावा में डबल डेकर बस में बैठे यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से उनकी बस दुर्घटना का शिकार हो गई। जैसे ही घटना के बारे में जानकारी पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया। बताते चलें कि मामला बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे 2 ओवर ब्रिज के पास का है। यहां गुरुवार की सुबह बस में सवार होकर श्रद्धालु महाकुंभ जा रहे थे तभी अचानक से सामने से बैक हो रहा डंपर बस चालक को दिखाई नहीं दिया और उसके बाद बस सीधे डंपर में जा टकराई। इस घटना के बाद तुरंत आसपास के लोग मौके पर दौड़ कर पहुंचे जहां घायलों को बस में ऐसे बाहर निकाला गया और घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी गई।
यात्री ने दुर्घटना के बारे में दी जानकारी
यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बस में सवार सभी लोग दिल्ली से प्रयागराज के लिए जा रही थी जहां पर सभी श्रद्धालु महाकुंभ में पहुंचकर स्नान करते। जैसी ही बस हमारी ओवर ब्रिज के पास पहुंची वैसे ही डंपर आया और उससे बस टकरा गई। दुर्घटना के बाद घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर उनका इलाज शुरू किया गया। वहीं इस मामले में जिला अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि 30 से 40 श्रद्धालुओं को यहां लाया गया था जिनका इलाज किया जा रहा है।