×

Etawah News: इटावा में पहुंचे संजय निषाद, विपक्ष को लिया आढ़े हाथ

Etawah News: योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का नेतृत्व किया। तो वहीं विपक्ष पर भी निशाना साधने का काम किया।

Ashraf Ansari
Published on: 14 Feb 2025 7:32 PM IST
Etawah News
X

Cabinet Minister Sanjay Nishad led Constitutional Rights Yatra (Photo: Social Media)

Etawah News: इटावा में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने अपनी पार्टी के द्वारा निकाली जा रही संवैधानिक अधिकार यात्रा का नेतृत्व किया। तो वहीं विपक्ष पर भी निशाना साधने का काम किया।

लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही यात्रा

इटावा में बने सिंचाई गेस्ट हाउस पर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और मत्स्य मंत्री संजय निषाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने संवैधानिक अधिकार यात्रा का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारी यात्रा लोगों को जागरूक करने के लिए निकाली जा रही है जो लोग वंचित है जो लोग पिछड़े वर्ग से आते हैं। उनके अधिकारों के प्रति उनका जागरूक किया जा सके इसलिए यात्रा को निकाला जा रहा। इस यात्रा से लोगों को शिक्षा और रोजगार से वंचित लोगों को उनका अधिकार दिलाना है। हमारी सरकार लगातार लोगों के लिए काम कर रही है। हमारी सरकार में बिना भेदभाव के लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हमारी सरकार में मछुआरों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही है और उनका उन्हें लाभ भी मिल रहा।

अफजाल अंसारी के खिलाफ कब होगी कार्रवाई

संजय निषाद ने सपा के तरफ से पीडीए यात्रा निकाली जा रही है। इस यात्रा का कोई भी मकसद नहीं है क्योंकि पिछड़ा और दलितों के लिए इन्होंने अभी तक कोई भी काम नहीं किए हैं। सपा, बसपा, कांग्रेस हमेशा से उनके विरोध में खड़े रहे हैं। वहीं महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर विपक्ष के द्वारा सरकार पर लगातार लगाए जा रहे आरोपों पर संजय निषाद ने कहा कि ऐसे वक्त में सभी को साथ में खड़ा होना चाहिए ना की राजनीति करनी चाहिए। ऐसे वक्त में घटना पर रोकथाम लग सके इस पर विचार करना चाहिए। सरकार ने इस पूरे मामले पर जांच के आदेश दे दिए हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी के द्वारा दिए गए बयान पर संजय निषाद ने परिवार करते हुए कहा कि लोटन राम ने भगवान राम पर टिप्पणी की है ऐसे में क्या अखिलेश यादव ने उनको पार्टी से बाहर निकाला है तो फिर करवाई क्या करेंगे।



Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story