TRENDING TAGS :
Etawah News: प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला, पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Etawah News: इटावा जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक महिला के बाद अब उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी।
Etawah News: बसरेहर इलाके में प्रेम प्रसंग में हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी पर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने का आरोप सिद्ध हुआ था। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की है।
फरार हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे
इटावा जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति की हत्या के मामले में एक महिला के बाद अब उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमे महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी। बताते चलें कि 16 नवंबर 2024 को वादिनी खुशबू के द्वारा बसरेहर थाने में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता चरण सिंह की उसकी मां ने हत्या कर दी है और पहचान छुपाने के लिए मेरे पिता की बॉडी को जला दिया है। मामले को पुलिस ने गंभीरता के साथ लेना शुरू कर दिया। वहीं पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते रविवार को इस घटना में शामिल चरण सिंह की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उसका प्रेमी फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। तभी पुलिस को आपराधिक सूचना मिलती है कि जबर सिंह नाम का आरोपी रमपुरा पुलिया के पास में मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचती है और आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया जाता है।
प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम
बताते चलें कि बसरेह इलाके में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई थी। जब एक सरकारी स्कूल की बाउंड्री के पास में एक व्यक्ति का जला हुआ शव पाया गया था। इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और एसएसपी मौके पर पहुंचे थे, जहां पूरे मामले को गंभीरता से लेना शुरू किया गया था। मृतक चरण सिंह के भाई मुन्ना ने अपनी भाभी पर आरोप लगाया था कि उसके द्वारा उसके भाई की हत्या की गई है। वहीं महिला भी अपने देवर पर अपने पति की हत्या करने का आरोप लगा रही थी। यहां पुलिस ने दोनों के बयानों को सुना और उसके बाद पता चला कि आरोपी मृतक चरण सिंह की पत्नी है। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। वही हत्या में इस्तेमाल की जाने वाली एक लोहे की रॉड को भी बरामद किया गया।