×

Etawah News: संपूर्ण समाधान दिवस, डीएम-एसएसपी ने सुनी फरियादियों की बात तो खिल गए चेहरे

Etawah News: संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियाद लेकर आए फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनने का काम किया।

Ashraf Ansari
Published on: 19 Oct 2024 4:04 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: इटावा में डीएम-एसपी संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर एक तहसील में पहुंचे। जहां उनके द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुनने का काम किया गया तो वहीं समस्याओं का जल्द ही समाधान किए जाने का आश्वासन दिया गया।

डीएम-एसएसपी ने फरियादियों की सुनी समस्याएं

इटावा जिले में अधिकारियों के द्वारा जनता की समस्याओं का समाधान लगातार किया जा रहा है। जनता की समस्याओं का समाधान किए जाने को लेकर कई आयोजन भी किये जा रहे हैं। ऐसा ही कुछ जसवंत नगर तहसील में भी देखने को मिला। जहां पर सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे जहां पर आए फरियादियों की एक-एक कर समस्याओं को सुनने का काम किया गया। वही संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए गए कि जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए। इसी के साथ जनता को भी आश्वासन दिया गया कि आपकी जो भी समस्याएं हैं, उन समस्याओं का जल्द ही समाधान हो जाएगा।

थाना अध्यक्ष को एसएसपी ने दिए आदेश

संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने फरियाद लेकर आए फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को सुनने का काम किया। यहां पर फरियादियों के द्वारा पुलिस से संबंधित शिकायते बताई गई। एसएसपी ने फरियादियों की पुलिस से संबंधित शिकायतों को लेकर नजदीकी थाना अध्यक्षों को आदेश दिए हैं कि जनता को जो भी पुलिस से संबंधित शिकायत आ रही हैं उनकी शिकायतों पर अमल किया जाए उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर करने का काम किया जाए। वहीं उन्होंने फरियादियों से अपील की है कि आपको कभी भी किसी भी तरीके की कोई भी समस्या हो तो आप पुलिस को अपडेट कर सकते हैं। पुलिस आपकी समस्याओं को सुनने का काम करेगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान भी किया जाएगा। संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों के द्वारा समस्याओं को सुनने के बाद फरियादी ख़ुश दिखाई दिए।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story