×

Etawah News: पुलिस मुठभेड में बदमाश घायल, आरोपी के पैर में लगी गोली

Etawah News: लाइन सफारी मार्ग पर पुलिस और बदमाश के बीच एक मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ से पहले पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया।

Ashraf Ansari
Published on: 15 Oct 2023 8:32 PM IST
Etawah News
X

Etawah News (Pic:Newstrack)

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लाइन सफारी मार्ग पर पुलिस और बदमाश के बीच एक मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ से पहले पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है, जहां पर पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे सवार को रुकने का इशारा किया तो पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगा।

पुलिस पर झोक दी फायरिंग

पुलिस को बदमाश पर शक हुआ। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी। पुलिस से घिरता दिख बदमाश अपने आप को बचाने के लिए अपने पास मौजूद तमंचे से पुलिस पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने भी बचाव के लिए बदमाश पर फायरिंग की जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गई और घायल हो गया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका डॉक्टर की देखरेख में इलाज किया जा रहा।

बदमाश पर दर्ज है कई लूट और चोरी के मामले

सिविल लाइन पुलिस के द्वारा बदमाश के साथ की गई मुठभेड़ में बदमाश के सीधे पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। इस मामले में पता चला कि बदमाश का नाम सुखबीर है और वह वैदपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा जनपद का रहने वाला है। पकड़ा गया आरोपी उत्तर प्रदेश के तमाम जनपद में लूट चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। जिनमें खासतौर पर इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, औरैया समेत अन्य जनपद शामिल है। पुलिस की गोली लगने के बाद पकड़े गए बदमाश के पास से मोटरसाइकिल समेत तमंचा बरामद किया है। बताया गया कि आरोपी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था तभी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सुखवीर को पकड़ लिया।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story