×

Etawah News: कोहरा है तो हादसा है, ये छोटा सा काम बचा सकता है आपकी जान

Etawah News: जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नवीन मंडी में मौजूद ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीएम और एसएसपी के द्वारा रिफ्लेक्टर को लगाया गया।

Ashraf Ansari
Published on: 13 Dec 2024 5:12 PM IST
Etawah News ( Pic- Newstrack)
X

Etawah News ( Pic- Newstrack)

Etawah News: इटावा में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया। लोगों से अपील की गई कि वह अपने-अपने वाहनों पर रिफ्लेक्टर जरूर लगाए।

दुर्घटनाओं को कम करने के लिए लगाए गए रिफ्लेक्टर

अक्सर देखा जाता रहा है कि सर्दियों का मौसम शुरू होता है और ऐसे में कोहरा पड़ने लगता है। वहीं सड़क पर चलने वाले छोटे वाहन कोहरे के वजह से दिखाई नहीं देते हैं और उसके बाद पड़े वहां से टकरा जाते हैं जिससे बड़ा हादसा हो जाता है। इन हादसों को कम करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत नवीन मंडी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नवीन मंडी में मौजूद ट्रैक्टर ट्रॉली पर डीएम और एसएसपी के द्वारा रिफ्लेक्टर को लगाया गया। डीएम-एसएसपी ने सुरक्षा को लेकर कई नियम बताएं और लोगों से अपील की कि वह नियमों का पालन जरूर करें।

एसएसपी बोले जीवन एक बार मिला है

ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अक्सर देखा जाता है कि कहीं भी कोई भी प्रोग्राम होता है तो गांव में रहने वाले लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर यात्रा करती है और दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में मैं उन सभी से अपील करता हूं कि आप लोग ट्रैक्टर ट्राली में यात्रा न करें क्योंकि ऐसा करना आपके लिए जान जोखिम मैं डालने जैसा साबित हो सकता है। उन्होंने बताया कि नवीन मंडी में लगातार ट्रैक्टर आते हैं और यहां किसी भी तरीके की दुर्घटना ना हो इसीलिए ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर को लगाया गया है। वहीं सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और कोहरा भी पड़ रहा है ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पर रिफ्लेक्टर को लगाया गया है कि जब इस पर पीछे चलने वाले वाहन की लाइट पड़ती है तो दूर से ही पता चल जाता है कि आगे कोई बाहर चल रहा है। हमारा तो यही मकसद है कि लोग इन बातों पर अमल करें और दुर्घटनाओं का शिकार होने से बचें। हम लोगों से अपील करते हैं कि जीवन एक बार मिला है बहुत अनमोल है आपका घर पर कोई इंतजार कर रहा है।

Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story