TRENDING TAGS :
Etawah News: इटावा नुमाइश प्रदर्शनी का आगाज, डीएम-एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Etawah News: रविवार को खत्म हो गया। यहां उद्घाटन करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे जिन्होंने फीता काट कर नुमाइश प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इटावा नुमाइश प्रदर्शनी का हुआ आगाज, डीएम-एसएसपी ने फीता काटकर किया उद्घाटन (newstrack)
Etawah News: इटावा में जिस नुमाइश प्रदर्शनी का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे उनका इंतजार रविवार को खत्म हो गया। यहां उद्घाटन करने के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे जिन्होंने फीता काट कर नुमाइश प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बताते चले कि नुमाइश प्रदर्शनी को लगते हुए 100 साल से ज्यादा हो चुके हैं। नुमाइश प्रदर्शनी पूरे 1 महीने के लिए लगाई जाती है। वही नुमाइश पंडाल में रंग-रंग कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें भारी संख्या में दूर दराज से लोग पहुंच कर रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ़ भी उठाते हैं।
जनता को आकर्षित करती नुमाइश
इटावा की नुमाइश हमेशा से मशहूर रही है। इस नुमाइश को देखने के लिए और या मैनपुरी कन्नौज, फर्रुखाबाद, उत्तर प्रदेश के अलावा मध्य प्रदेश से भी लोग नुमाइश प्रदर्शनी का लुत्फ़ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यहां बच्चों की मनोरंजन के लिए आसमानी झूला, नाव वाला झूला, ब्रेक डांस जैसे तमाम झूले लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम करते हैं। तो वहीं का फुब्बारा भी नुमाइश में चार चांद लगाने का काम करता है। यहां लोगों को सॉफ्टी भी काफी पसंद आती है तो वही इटावा का मशहूर खजला भी काफी अच्छा लगता है। लोगों को नुमाइश में आने के लिए नुमाइश पंडाल में ऐसे ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं कि लोगों को खुद ब खुद नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचना पड़ता है। पिछली बार मशहूर सिंगर बी प्राक को नुमाइश पंडाल में कार्यक्रम के लिए लाया गया था लेकिन भीड़ को काबू करने के लिए प्रशासन के पसीने भी छूट गए थे। एक बार फिर से भीड़ को प्रशासन को काबू करना पड़ेगा क्योंकि अबकी बार और सिंगर सोनू निगम को इवेंट के लिए नुमाइश पंडाल में लाया जा रहा। यह नुमाइश 8 दिसंबर से लेकर 7 जनवरी तक चलती रहेगी।