×

Etawah: गरीबों को ठंठ से बचने के लिए डीएम ने दिए कंबल, अलाव और रैन बसेरे का लिया जायजा

Etawah: ठंठ के वजह से किसी को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। कोई भी खुले आसमान के नीचे ना सो सके जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के द्वारा रैन बसेरे खोले गए है|

Ashraf Ansari
Published on: 1 Jan 2025 2:33 PM IST
Etawah News
X

Etawah News

Etawah News: जिले में देर रात जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय शहर की तमाम इलाकों में पहुंचे जहां पर उन्होंने रैन बसेरे और अलाव को चेक किया। तो वहीं ठंड से ठिठुर रहे लोगों को कंबल देने का काम भी किया।

डीएम ने लोगों को दिए कंबल

इटावा में ठंठ के वजह से किसी को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो सके। कोई भी खुले आसमान के नीचे ना सो सके जिसको लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय के द्वारा रैन बसेरे खोले गए है जिसमें बेसहारा लोग उसमें रहकर रात गुजार सके। तो वही ऐसे कुछ लोग हैं जिनके पास कंबल नहीं है और ठंड से ठिठुर रहे हैं उनकी मदद करने के लिए जिलाधिकारी उनके पास पहुंच रहे हैं और कंबल देने का काम कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ मंगलवार को देर रात देखने को मिला जहां जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय अपनी टीम के साथ अचानक से इलाकों का जायजा करने के लिए निकल पड़े। यहां उन्होंने बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, नुमाइश प्रदर्शनी, जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। जहां कुछ लोग ऐसे पाए गए जिनके पास ठंड से बचने के लिए कंबल नहीं थे उनको कंबल देने का काम किया।

रैन बसेरों में पहुंचे डीएम

जिलाधिकारी ने नगर पालिका के द्वारा खोले गए रेन बसेरा का निरीक्षण करने भी पहुंच गए। यहां उन्होंने रैन बसेरे में मौजूद लोगों का हाल-चाल जाना। इस दौरान संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि रैन बसेरे को लेकर जगह-जगह पर होर्डिंग लगाई जाए। ऐसे लोग आसानी से रैन बसेरे तक पहुंच सके। वही आदेश भी दिए हैं कि किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए। इसी के साथ-साथ जगह-जगह पर जलाये जा रहे अलाव को भी चेक किया। इस दौरान मौके पर एडीएम, उप जिला अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story