×

Etawah News: ट्रेन हादसों में घायल हुए यात्रियों का हाल-चाल लेने पहुंचे डीएम-एसएसपी

Etawah News: हमसफर एक्सप्रेस और फिर गुरूवार सुबह वैशाली एक्सप्रेस के डिब्बों में अचानक से आग लग गई। इस दरमियान कोई यात्री घायल हो गए।

Ashraf Ansari
Published on: 16 Nov 2023 4:15 PM IST
etawah news
X

इटावा ट्रेन हादसों में घायल लोगों का हालचाल लेने पहुंचे डीएम-एसएसपी (न्यूजट्रैक)

Etawah News: हमसफर एक्सप्रेस और फिर गुरूवार सुबह वैशाली एक्सप्रेस के डिब्बों में अचानक से आग लग गई। इस दरमियान कोई यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां हाल-चाल लेने के लिए दिए डीएम-एसएसपी पहुंचे और उन्होंने मरीजों से मुलाकात की।

मरीज का डीएम-एसएसपी ने लिया हाल-चाल

इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में मरीजों का हाल-चाल लेने के लिए जिलाधिकारी अवनीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा पहुंचे जहां पर उन्होंने मरीजों का हाल-चाल लिया वही उनसे मुलाकात भी की। बताते चलें कि कल हमसफर एक्सप्रेस और आज सुबह वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बो में अचानक से आग लग गई थी जिसके बाद भगदड़ मची और इस भगदड़ में कई मरीज़ घायल हो गए थे। इन हादसों में घायल हुए मरीजों का हाल-चाल लेने के लिए आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और जिलाधिकारी अवनीश कुमार पहुंचे जहां पर घायल मरीजां का हाल-चाल लिया। डीएम-एसएसपी ने डॉक्टर से कहा कि अस्पताल में भर्ती की देखभाल की जाए और उन्हें समय पर ट्रीटमेंट दिया जाए। जिससे मरीज स्वस्थ हो सके और अपने घर पहुंच सके।

ट्रेनों में आग लगने के बाद घायल हुए थे 27 लोग

बताते चलें कि बुधवार को नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक से इटावा रेलवे स्टेशन के पास में आग लग गई थी। यह दरमियां ट्रेन के कई डिब्बे आग की चपेट में आ गए थे। जिसके बाद यात्री अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए। इस ट्रेन हादसे में 8 लोग घायल हो गए थे जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वही आज गुरुवार को नई दिल्ली से सेहसर जा रही वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने का मामला सामने आया जिसमें बताया गया कि बोगी में आग लगी थी और इसकी चपेट में 19 यात्री आ गए थे। जिनमें से कुछ लोगों की हालत नाजुक बताई गई थी जिन्हें इटावा जिला अस्पताल से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के लिए रेफर कर दिया गया था। जिनका हाल-चाल लेने डीएम-एसएसपी पहुंचे जहां पर उन्होंने मरीजों का हाल-चाल लिया और उन्हें आश्वासन दिया कि आप लोग जल्दी स्वस्थ होंगे और अपने घर पहुंचेंगे।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story