TRENDING TAGS :
Etawah News: गंगा स्नान को लेकर DM-SSP ने पचनदा घाट का किया निरीक्षण, 15 नवंबर को स्नान के लिए उमड़ेगी भीड़
Etawah News: गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों के लिए किये गए विशेष इंतजाम को बारीकी से चेक किया गया। गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर ध्यान दिया गया। उनकी सुरक्षा के इंतेजामत को भी देखा गया।
Etawah News: इटावा में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गंगा घाट का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए। जहां पर उन्होंने साफ सफाई की व्यवस्था को चेक किया और टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
गंगा घाट का बारीकी के साथ किया गया निरीक्षण
इटावा जिले में होने वाले गंगा स्नान को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पूरी तैयारी का गंभीरता के साथ जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी और एसएसपी 15 नवंबर को पढ़ने वाले गंगा स्नान के मौके को देखते हुए निरीक्षण करने के लिए पचनदा घाट पर पहुंच गए। यहां पर गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों के लिए किये गए विशेष इंतजाम को बारीकी से चेक किया गया। गंगा स्नान के लिए आने वाले लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो इस पर ध्यान दिया गया। उनकी सुरक्षा के इंतेजामत को भी देखा गया।
भारी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचते हैं श्रद्धालु
जिले में अक्सर देखा जाता रहा है कि श्रद्धालु गंगा घाट पर स्नान के मौके पर बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं। जहां पर उनको संभालने के लिए पुलिस का बंदोबस्त किया जाता है तो वही उन की सुरक्षा के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस को तैनात किया जाता है। ऐसा ही कुछ अबकी बार भी देखने को मिलेगा। यहां गंगा घाट पर साफ सफाई का विशेष इंतजाम रहेगा। वही गंगा स्नान के दौरान अगर कोई व्यक्ति डूबता है तो उसको बचाने के लिए टीम का भी इंतजाम मौजूद रहेगा।
घाटों पर नाव और गोताखोरों की टीम लगातार बनी रहेगी। अक्सर देखा जाता रहा है की घाटों पर लोग स्नान करने के लिए पहुंचते हैं और उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह डूबने लगते हैं ऐसे में उनको बचाने के लिए गौतखोरों की टीम मौके पर मौजूद रहेगी। अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को लेकर चेतावनी दी है कि अगर किसी भी तरीके की लापरवाही बरती जाएगी तो कार्रवाई भी जरूर होगी।