TRENDING TAGS :
Etawah News : मानसून को लेकर डीएम-एसएसपी ने चंबल नदी किनारे गांव का लिया जायजा, सतर्क रहने की चेतावनी
Etawah News : इटावा जिले में मानसून को लेकर जिला प्रशासन किसी भी तरीके की चूक नहीं होने देना चाहता है, जिसको लेकर लगातार उन लोगों को हिदायत दी जा रही है , जो बड़ी नदियों के किनारे पर रहते हैं।
Etawah News : इटावा जिले में मानसून को लेकर जिला प्रशासन किसी भी तरीके की चूक नहीं होने देना चाहता है, जिसको लेकर लगातार उन लोगों को हिदायत दी जा रही है , जो बड़ी नदियों के किनारे पर रहते हैं। मानसून को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी पछायगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत चंबल नदी के किनारे पर बसे गांव में पहुंचे। जहां पर उन्होंने इलाके का जायजा लिया। वही,गांव में रहने वाले लोगों से मुलाकात करते हुए उन्हें हिदायत दी है कि मानसून के वक्त आप लोग पूरी तरीके से अलर्ट रहे।
2002 में बाढ़ ने तोड़े थे सारे रिकॉर्ड
अक्सर देखा जाता रहा है कि जैसे-जैसे मानसून इटावा में दस्तक देता है वैसे-वैसे चंबल नदी और जमुना नदी के किनारे पर रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ने लगती हैं, क्योंकि यहां के लोग 2022 का मंजर नहीं भूले हैं। यहां 2022 में बाढ़ ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। क्योंकि यहां चंबल नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया था कि चकरनगर और बढ़पुरा इलाके के आसपास लगने वाले 35 से ज्यादा गांव पूरी तरीके से जलमग्न हो गए।
गांव के अंदर पानी पहुंच गया था और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे वक्त में एनडीआरएफ की टीम ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर लोगों की मदद करने का काम किया था। इस बार ने लोगों को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया था। लेकिन दोबारा से लोग बाढ़ की चपेट में आने से बच सके जिसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी हैं और इसी के साथ-साथ लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है।