×

Etawah News: मरीजों की जिंदगी के साथ डॉक्टर करता था खिलवाड़, फिर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Etawah News: जिले के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एक मामला सामने आया है यहां पर एक डॉक्टर को सैफई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की।

Ashraf Ansari
Published on: 7 Nov 2023 5:10 PM IST
etawah news
X

इटावा में पुलिस ने डॉक्टर को किया गिरफ्तार (न्यूजट्रैक)

Etawah News: जिले के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी से एक मामला सामने आया है यहां पर एक डॉक्टर को सैफई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करने के बाद डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई भी की। दरअसल पूरा मामला सैफई में बने मेडिकल यूनिवर्सिटी का है। यहां पर समीर सर्राफ नाम के एक आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

समीर पर आरोप लगा है कि वह मरीज के साथ खिलवाड़ कर रहा था। आर्बिट्रेरी परचेज, पेसमेकर धोखाधड़ी मामले समीर के ऊपर मेडिकल यूनिवर्सिटी के चीफ असिस्टेंट के द्वारा पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया गया था जिसमें पूरे मामले की जांच करने की बात कही गई थी और बताया गया था कि यहां पर मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जब इस मामले की जांच की गई तो मामला सत्य पाया गया और आरोपी डॉक्टर को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया।

डॉक्टर को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

सैफई पुलिस के द्वारा समीर नाम के आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार किए जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पूरे मामले को लेकर जानकारी देते हुए बताया है कि फरवरी 2022 में सैफई पुलिस को एक जानकारी दी गई थी और बताया गया था कि समीर सर्राफ नाम का व्यक्ति मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा है। मरीज को लगने वाले पेसमेकर में धोखाधड़ी कर रहा है।

इस मामले में पुलिस के द्वारा विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था और पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी कर रहे थे। इस पूरे मामले की जांच में पता चला कि समीर पर जो आरोप लगाए गए वह सभी आरोप सत्य है। इस पूरे मामले को अभी भी हम लोगों की जांच पड़ताल जारी है। अभी समीर के ऊपर 467, 468, 471, 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार भी किया जा चुका है और उसके खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story