Etawah News: सरकारी अस्पताल के बेड पर कुत्ते फरमा रहे आराम, वीडियो वायरल

Etawah News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुत्ता जच्चा बच्चा बाद में मौजूद बेड पर आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया।

Ashraf Ansari
Published on: 8 April 2025 7:12 PM IST
X

Etawah News: इटावा के एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुत्ते से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुत्ता जच्चा बच्चा बाद में मौजूद बेड पर आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया। वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कार्रवाई की मांग की।

अस्पताल में कुत्तों का बना आतंक

इटावा के जसवंतनगर इलाके में बने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। जिसमें जच्चा बच्चा बेड में एक कुत्ता बेड पर आराम फरमाता हुआ दिखाई दिया।जिसकी वजह से मरीजों में काफी खौफ़ और दर दिखाई देता है। ऐसी ही एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें एक कुत्ता जच्चा बच्चा बार्ड में पहुंच कर मरीजों के लिए मिलने वाले बेड पर आराम फरमाता हुआ दिखाई दे रहा। वहीं पास में दूसरे बेड पर महिलाएं बैठी हुई दिखाई दे रही है। वही आवारा कुत्तों की वजह से महिलाएं भी काफी परेशान दिख रही है उनका कहना है कि यहां कुत्ते रोते हैं और आपस में झगड़ते भी है जिसकी वजह से हम लोगों में डर रहता है। लेकिन उन कुत्तों को स्टाफ की तरफ से भागने का काम नहीं किया जाता।

स्वास्थ्य विभाग से लोगों ने की मांग

अस्पताल के अंदर बेड पर कुत्ते का आराम फरमाने और घूमने का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश देखने को मिला। उनका कहना है कि अस्पताल प्रशासन की यह लापरवाही अक्षम्य है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने मांग की है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तत्काल इस मामले में हस्तक्षेप करे और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे। साथ ही, उन्होंने वार्ड को आवारा कुत्तों से मुक्त कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की अपील की है। यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है कि अस्पताल, जो कि स्वास्थ्य और सुरक्षा का स्थान है, मरीजों के लिए भय और खतरे का स्रोत न बने।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story