×

Etawah News: डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत, प्रॉपर्टी को लेकर की गई हत्या

Etawah News: रविवार की रात तकरीबन 10:00 बजे के करीब गोलियों की आवाज गड़गड़ाने लगी। वहीं आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो पता चला कि दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

Ashraf Ansari
Published on: 10 Feb 2025 11:23 AM IST
Etawah News: डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत, प्रॉपर्टी को लेकर की गई हत्या
X

डबल मर्डर से इलाके में फैली दहशत   (फोटो: सोशल मीडिया )

Etawah News: इटावा में डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां पर दो लोगों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

मां बेटी की गोली मारकर हत्या

इटावा में फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पंप मेहरा चुंगी के पास रविवार की रात तकरीबन 10:00 बजे के करीब गोलियों की आवाज गड़गड़ाने लगी। वहीं आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए तो पता चला कि दो लोगों की गोली मार कर हत्या कर दी गई। लोगों की हत्या करने वाला और कोई नहीं सगा भाई और मामा है। वही इस घटना में व्यक्ति ने भाग कर अपनी जान बचा ली।


प्रॉपर्टी को लेकर की गई हत्या

रिटायर सीएमओ लवकुश ने बताया मैं श्रावस्ती में सीएमओ के पद पर तैनात रह चुका हूं और वर्तमान में रिटायर हूं। मेरे तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां और एक बेटा है। मेरी पत्नी का देहांत हो जाने के बाद से मेरी बेटी ज्योति और उनकी 3 साल की बेटी हमारी सेवा करते थे। हमने अपनी दोनों बेटियों और बेटे के नाम पर प्रॉपर्टी कर दी थी, इसी बात से मेरा बेटा हर्षवर्धन नाराज चल रहा था। इसको लेकर उसने मेरी बेटी ज्योति और 3 साल की नाती की गोलिया मार कर हत्या कर दी।

मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिसमें एक महिला है तो वहीं दूसरी उसकी बेटी है। गोली मारने वाला और कोई नहीं लड़की का भाई है। बताया गया है कि प्रॉपर्टी को लेकर गोली मारकर हत्या की गई है। इस मामले में आरोपी हर्षवर्धन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही बताया गया है कि उनके साथ में उनकी बेटे भी शामिल थे। उनकी तलाश की जा रही है, जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। वही इस घटना में ज्योति का पति घायल हो गया है, उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story