×

Etawah News: गले मिलकर मनाया गया ईद का त्यौहार, लोगों ने मांगी देश में चैन और अमन की दुआ

Etawah News: ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के लोग 30 रोजे को रखते हैं। अल्लाह की इबादत करते हैं और जब 30 रोजे पूरे हो जाते हैं तो फिर ईद उल फितर की लोग मस्जिद में पहुंचकर नमाज को अदा करते हैं और उसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं।

Ashraf Ansari
Published on: 31 March 2025 10:46 AM IST
Etawah News: गले मिलकर मनाया गया ईद का त्यौहार, लोगों ने मांगी देश में चैन और अमन की दुआ
X

गले मिलकर मनाया गया ईद का त्यौहार   (photo; social media )

Etawah News: इटावा में ईद उल फितर की नमाज अदा हुई और उसके बाद लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी। इस दौरान जगह पर पुलिस का पहरा भी देखने को मिला।

लोगों के चेहरे पर दिखी ईद की खुशी

दुनिया भर में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद और बकरीद के त्यौहार को बड़े ही हर्षउल्लास के साथ मनाते हैं। ईद से पहले मुस्लिम समुदाय के लोग 30 रोजे को रखते हैं। अल्लाह की इबादत करते हैं और जब 30 रोजे पूरे हो जाते हैं तो फिर ईद उल फितर की लोग मस्जिद में पहुंचकर नमाज को अदा करते हैं और उसके बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। ऐसा ही कुछ इटावा में ईद के मौके पर देखने को मिला। जहां ईदगाह और मस्जिदों में नमाज को अदा किया गया। वहीं इकदिल क्षेत्र में बनी सभी मस्जिदों में लोग समय पर मस्जिद में पहुंचे जहां उन्होंने नमाज पढ़ी और उसके बाद ईद मुबारक दी। इस दौरान लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर देखने को मिली।


देश में चैन अमन के लिए मांगी गई

मस्जिदों और ईदगाह में ईद उल फितर की अदा होने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दुआ के लिए हाथ उठा और दुआ में देश में चैन और अमन के लिए दुआ मांगी। देश में भाईचारा कायम रहे इसके लिए दुआ मांगी गई। देश में प्यार मोहब्बत बरकरार रहे इसके लिए दुआ। देश में सभी लोग मिलजुल कर रहे इसके लिए दुआ मांगी रहे। इस दौरान नमाज अदा होने के वक्त और ईदगाह के बाहर पुलिस का पहरा देखने को मिला। जहां हर बार की तरह इस बार भी शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा हुई। उसके बाद लोग अपने-अपने घर के लिए रवाना हो गए।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story