TRENDING TAGS :
Etawah News: नहीं मिला स्ट्रेचर तो पत्नी को गोद में लेकर बैठ गया बुजुर्ग पति
Etawah News: जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला को स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसका बुजुर्ग पति अपनी पत्नी को गोद में लेकर बैठ गया। जिसके बाद बुजुर्ग अपनी पत्नी को सहारा देकर अस्पताल के अंदर पहुंचा।
Etawah News: उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लगातार स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं लेकिन उनकी ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदी से सामने आया। जहां जगदीश नाम के 73 साल की बुजुर्ग अपनी पत्नी लाली 70 साल को दिखाने के लिए उदी में बने सीएससी अस्पताल में पहुंचे थे जहां पर डॉक्टरों ने लाली को जिला अस्पताल ले जाने के लिए बोल दिया।
बुजुर्ग को न मिली सरकारी एंबुलेंस, न स्ट्रेचर
लेकिन बुजुर्ग को डायल 108 सरकारी एंबुलेंस नहीं मिली और ना ही अस्पताल की तरफ से एंबुलेंस को मुहैया कराया गया। जिसके बाद जगदीश अपनी बुजुर्ग पत्नी को ऑटो के जरिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी लापरवाही का सिलसिला देखने को मिला।
जिला अस्पताल में भी मरीजों का नहीं रखा जाता ध्यान
जगदीश अपनी पत्नी को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे लेकिन यहां भी लापरवाही का मामला देखने को मिला। जगदीश अपनी पत्नी को अस्पताल के अंदर कैसे ले जाएं इसके बारे में सोचते रहे लेकिन उनकी मदद के लिए अस्पताल की तरफ से स्ट्रेचर नहीं लाया गया। काफी देर तक जगदीश अपनी पत्नी को गोद में लिटाये दिखाई दिए।
फिर बाद में वह अपनी पत्नी को धीरे-धीरे अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां उनका डॉक्टर ने इलाज शुरू किया। अब सवाल यह उठते हैं कि आखिरकार कब तक मरीजों को सरकारी अस्पताल में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यहां स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारी और डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे।