×

Etawah News: बदमाश व पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार

Etawah News: यूपी के इटावा में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया, पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

Ashraf Ansari
Published on: 2 Jan 2024 9:21 PM IST
Encounter between miscreants and police, three arrested
X

 बदमाश व पुलिस की मुठभेड़, तीन गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Etawah News: यूपी के इटावा में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद किया, पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

इटावा जिले में बदमाशों के खिलाफ लगातार पुलिस की तरफ से ऑपरेशन क्लीन जारी है। मंगलवार की देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से दो के खिलाफ तमाम मुकदमे थाने में दर्ज पाए गए। वहीं पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मु0अ0सं0 01/24 धारा 307 भादवि (पुलिस मुठभेड़) व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।

मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस

पुलिस के द्वारा बदमाशों को पकड़े जाने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि वैदपुरा पुलिस ने कटिहार पेट्रोल पम्प के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान जानकारी मिली कि मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति ग्राम नगला बाबा से नगला बरी तिराहे की ओर आ रहे है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना वैदपुरा व थाना बढ़पुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नगला बरी तिराहे के पास चेकिंग की जाने लगी।

इसी दौरान एक मोटरसाइकिल आते हुये दिखायी दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया। अभियुक्त बाइक को तेजी से वापस मोड़कर भागने लगें। उनकी बाइक रास्ते पर अनियंत्रित होकर फिसल गई जिसे छोडकर अभियुक्त खेतों की तरफ भागने लगे। अभियुक्तों का पुलिस टीम द्वारा पीछा किया गया तो उनके द्वारा अपने आपको पुलिस से घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से दो अवैध तमंचे और कई जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story