TRENDING TAGS :
Etawah News: पलक झपकते ही चोरी हो जाती थी कार, गिरफ्तार हुआ इनामी बदमाश
Etawah News: पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जो की पलक झपकते ही कार को चोरी कर लिया करता था और आराम से घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता था।
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा में लगातार बदमाशों के खिलाफ धर पकड़ अभियान जारी है। बढ़पुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुना पुल पर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी पुलिस ने एक इंडिगो कार को आते देखा। जिसके बाद पुलिस ने कार चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक पुलिस को देखकर भागने लगा। वहीं पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाश ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी। बदमाश की तरफ से पुलिस के ऊपर की गई फायरिंग के दौरान पुलिस की जैकेट में गोली लग गई। जिससे पुलिस का जवान बाल-बाल बच गया। पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा में बदमाश के ऊपर फायरिंग की, जिससे बदमाश की पर में गोली लग गई। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों की देखरेख में घायल बदमाश का इलाज किया जा रहा है।
15 हजार का इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार
पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि पकड़े गए बदमाश का नाम केशव है जो की ग्राम नगला गौर थाना बढ़पुरा जनपद इटावा का रहने वाला है। बदमाश के ऊपर ₹15000 का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी तभी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पकड़ लिया। बदमाश कार को चोरी करने के लिए अपनी कार को दूसरी कार के पास में खड़ा कर देता था।
टीम को एसएसपी ने दिया 20 हजार का इनाम
केशव के पास उसकी गाड़ी में एक लैपटॉप भी मौजूद रहता था जिसकी मदद से वह कार का कंप्यूटराइज्ड तरीके से लॉक खोल लेता था। फिर बाद में उस कार को लेकर फरार हो जाता था। पकड़ा गया आरोपी बहुत बड़ा शातिर है इसने कई कारों को चोरी किया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ यूपी के कई जनपद में चोरी के मामले दर्ज हैं। आरोपी के पास से पुलिस टीम ने चोरी की इंडिका कार, एक अवैध तमंचा 315, तीन खोखा कारतूस 315 बोर, समेत अन्य सामान को बरामद किया है। पुलिस टीम का उत्साहवर्धन बढ़ाने के लिए हमारी तरफ से ₹20000 का इनाम दिया जा रहा है।